Pakistan 15-member team announced for T20 World Cup, slow playing Babar Azam out

Babar Azam: भारत की पड़ोसी देश यानी पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) को 1 जून से आयोजित होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा लेने है। और इस वर्ल्ड कप के लिए सभी देशों की बोर्ड के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने भी तैयारी शुरू कर दी है। जिन तैयारियों के तहत बोर्ड ने आगामी वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है। मगर बोर्ड ने स्लो खेलने वाले बाबर आजम (Babar Azam) की उस टीम से छुट्टी कर दी है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का चयन शुरू!

Pakistan 15-member team announced for T20 World Cup, slow playing Babar Azam out

Advertisment
Advertisment

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन जून के महीने में होने जा रहा है, जिसमें अब बेहद ही कम समय बाकि है। यही वजह है कि वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही लगभग सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। जिन तैयारियों के तहत पाकिस्तान बोर्ड ने भी आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया है। लेकिन उस टीम में पूर्व पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को ही जगह नहीं दी गई है। इसका कारण उनका स्लो खेलना बताया जा रहा है।

पाकिस्तान टीम में नहीं मिली Babar Azam को जगह!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार से परेशान होकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए करीब 4 महीने पहले ही पाकिस्तान टीम का चयन कर लिया है। जिस टीम को लीड करने की जिम्मेदारी शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को सौंपी जा रही है। लेकिन बाबर आजम (Babar Azam) को 15 सदस्यीय टीम में मौका नहीं मिला है।

इसका कारण एक लम्बे अरसे से उनका फ्लॉप प्रदर्शन और टी20 क्रिकेट में उनकी स्लो बल्लेबाजी को बताया जा रहा है। हालांकि आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान किया जाना अभी बाकि है। मगर सूत्रों की मानें तो बोर्ड ने सभी स्लो खेलने वाले खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाने का फैसला कर लिया है। ऐसे में बाबर आजम (Babar Azam) का भी बाहर जाना तय है।

बाबर आजम का टी20 क्रिकेट में प्रदर्शन

29 वर्षीय बाबर आजम (Babar Azam) ने अब तक 109 टी20I मुकाबले खेले हैं, जिनकी 103 पारियों में उनके बल्ले से 41.55 की औसत से 3698 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 33 अर्धशतक भी जड़ा है। लेकिन इस बीच उनका स्ट्राइक रेट केवल 129.12 का रहा है, जोकि टी20 क्रिकेट के लिहाज से काफी कम है। साथ ही हाल में न्यूज़ीलैंड दौरे पर भी उन्होंने कई मैचों में काफी धीमी गति से बल्लेबाजी की थी, जिस वजह से उनका बाहर होना लगभग तय है। हालांकि आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं होने की वजह से किसी भी नतीजे पर पहुंचना गलत होगा।

Advertisment
Advertisment

सूत्रों के अनुसार टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम

शाहीन अफरीदी (कप्तान), फखर जमां, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, हसीबुल्लाह खान, सैम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद नवाज, आमिर जमाल, मोहम्मद वसीम, अब्बास अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, ओसामा मीर और जमान खान।

यह भी पढ़ें: Ramandeep Singh Biography: रमनदीप सिंह की जीवनी, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक तथ्य