Pakistani bowler Mohammad Amir gave controversial statement regarding Babar Azam

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के वजह से भारत के कई दिग्गज भी उनकी तारीफ कर चुके हैं लेकिन वहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बाहर आजम को लेकर एक विवादित ब्यान दे दिया है जिसके बाद से बाबर के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं. दरअसल, हाल ही में पाकिस्तान के एक न्यूज चैलन पर दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि बाबर आजम को वो टी-20 का खिलाड़ी नहीं मानते हैं.

बाबर आजम टी-20 के खिलाड़ी नहीं हैं- मोहम्मद आमिर

पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर हाल ही में पाकिस्तान के एक न्यूज चैनेल जिसका नाम जिओ न्यूज हैं वहां पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने बाबर आजम को लेकर बाते करते हुए कहा कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को वो टी-20 का बल्लेबाजी नहीं मानते हैं और उन्होंने कहा कि मैं जितनी बार इस बात को बोलता हूं उतनी बार बाबर के फैंस मुझसे नराज हो जाते हैं लेकिन बाबर आजम मेरी पूर्व मंगेतर तो हैं नहीं कि मैं उनको पसंद नहीं करूंगा.

Advertisment
Advertisment

Pakistani bowler Mohammad Amir gave controversial statement regarding Babar Azam

मुझे वो टी-20 के खिलाड़ी नहीं लगते हैं और मैंने कई बार ये भी बोला है कि वनडे में बाबर से अच्छा दुनिया में शायद ही कोई खिलाड़ी होगा. बता दें कि मोहम्मद आमिर के इस बयान के बाद से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के फैंस उनसे नराज हो गए और ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से फैंसने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया.

कैसा है टी-20 क्रिकेट में बाबर आजम का प्रदर्शन

बाबर आजम के टी-20 क्रिकेट करियर पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक पाकिस्तान के तरफ से 104 मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 128 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 3485 रन बनाए हैं. टी-20 में बाबर 3 शतक के साथ-साथ 30 अर्धशतक भी लगा चुके है.

यह भी पढ़ें-ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, रिंकू, तिलक, यशस्वी को मौका, कोहली बाहर

Advertisment
Advertisment

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki