पाकिस्तान के ख़राब प्रदर्शन के बाद, मिस्बाह पर भड़के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इआन चैपल 1

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इआन चैपल पाकिस्तान मैनेजमेंट पर खूब बरसे और साथ ही पाकिस्तान टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक के ख़राब प्रदर्शन को लेकर भी उन्होंने बहुत कुछ कहा.

यह भी पढ़े : बीसीसीआई के संचालक के सुझाव की जिम्मेदारी अनिल को

Advertisment
Advertisment

इआन चैपल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ हुए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान मिस्बाह का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा. बल्लेबाज़ी के साथ साथ उनकी कप्तानी भी कुछ ख़ास नहीं रही और उस मैच के दौरान उन्होंने कप्तानी में कुछ ऐसे निर्णय लिए जो बाद में उनकी टीम पर भारी पड़ गए.

इआन चैपल ने कहा,

“पाकिस्तान टीम के चयनकर्ताओ का यह कहना, कि यह मिस्बाह के ऊपर है, कि वह और खेलना चाहते है या नहीं, यह कहना बकवास है.”

इआन चैपल के बारे में बता दे, कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी से हटा दिया गया था जब उनके भाई ग्रेग चैपल ऑस्ट्रेलिया की कमान संभालने के लिए तैयार हो गए थे, इसलिए वह यह कह रहे है, कि पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह उल हक की कप्तानी भी कुछ ख़ास नहीं रही है और उनके निर्णय उनकी टीम पर भारी पड़ते नज़र आ रहे है और बलेबाज़ी में तो उनका प्रदर्शन बहुत ही खरब है, इसलिए उन्हें टीम से बहार हो जाना चाहिए.

यह भी पढ़े : भारतीय टीम के स्टार स्पिन गेंदबाज़ रवि अश्विन ने उड़ाया इस हरफनमौला खिलाड़ी का मजाक

Advertisment
Advertisment

इआन चैपल ने आगे कहा, कि

“मिस्बाह उल हक 42 पार कर चुके है और वह ज्यादा समय तक नहीं खेल पाएंगे इसलिए उन्हें अब कप्तानी छोड़कर नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए जो आगे भविष्य के लिए पाकिस्तान टीम का भार संभाल सके.”

इआन चैपल का यह बड़ा बयान पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही सीरीज के दौरान आया जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पहले 2 मैचों में हराते हुये सीरीज को अपने नाम कर लिया. तीसरे मैच की शुरुआत में भी ऑस्ट्रेलिया ने ऐसी शुरुआत की है जिसमे पाकिस्तान टीम पिछड़ती हुई नज़र आ रही है.