वीडियो: पाकिस्तानी समर्थक हुए सौरव गांगुली के फैन, लन्दन की सड़को पर पाकिस्तानी झंडे से साफ़ किया दादा की कार 1

18 जून रविवार को ओवल के मैदान में होने वाले फाइनल मैच के लिए हर कोई तैयार हो चूका है, दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों ने इस महामुकबले फाइनल मैच के लिए कमर कस ली है. भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमो के समर्थक इस मैच को लेकर भारी उत्साह में है. और उनके लिए इस मैच का इन्तेजार करना मुश्किल हो रहा है.सचिन-गांगुली और लक्ष्मण से परे इस दिग्गज को भारतीय टीम का कोच बनाना चाहती है बीसीसीआई, कोहली को भी किया सूचित

भारत और पाकिस्तान के समर्थको में इस मैच को लेकर ऐसा उत्साह है कि इस मैच से पहले पुरे इंग्लैंड में हरा और नीला रंग ही छाया हुआ है. पाकिस्तानी प्रशंसको की इस मैच की दीवानगी का एक नजारा तब देखने को मिला, जब पाकिस्तानी प्रशंसको का सामना इंग्लैंड की सड़को में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से हुआ.

Advertisment
Advertisment

गांगुली को लिया घेर 

वीडियो: पाकिस्तानी समर्थक हुए सौरव गांगुली के फैन, लन्दन की सड़को पर पाकिस्तानी झंडे से साफ़ किया दादा की कार 2
photo credit with google

पाकिस्तानी प्रशंसको ने इंग्लैंड की सड़को में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कार में बैठे ही घेर लिया. हालाँकि गांगुली को उन्होंने किसी तरह की कोई परेशानी नहीं पहुँचाई और गांगुली के समर्थन में ‘गांगुली’ और ‘दादा’ के नाम का के नारे लगाए.सेमी फाइनल मुकाबले से पहले एक बार फिर बांग्लादेश की शर्मनाक हरकत जारी, धोनी के बाद अब कर रहे है तिरंगे का अपमान

पाकिस्तान के नाम के भी लगे नारे 

वीडियो: पाकिस्तानी समर्थक हुए सौरव गांगुली के फैन, लन्दन की सड़को पर पाकिस्तानी झंडे से साफ़ किया दादा की कार 3
photo credit with getty images

पाकिस्तानी प्रशंसको ने भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के सामने ‘पाकिस्तान’ के नाम के भी नारे लगाए पाकिस्तानी प्रशंसक इस पूरी घटना के दौरान काफी जोश में दिखे.

Advertisment
Advertisment

साफ की गांगुली की कार 

कुछ पाकिस्तानी प्रशंसको ने पाकिस्तान के ही झंडे से भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की कार साफ कर डाली इस घटना के दौरान सौरव गांगुली भी बिलकुल परेशान नजर नहीं आये.विराट कोहली ने उठाया रहस्य से पर्दा, बताया शानदार फॉर्म में होने के बाद भी क्यों वेस्टइंडीज दौरे के लिए रोहित को नहीं मिली टीम में जगह

गांगुली ने किया मुस्कराते हुए अभिवादन

वीडियो: पाकिस्तानी समर्थक हुए सौरव गांगुली के फैन, लन्दन की सड़को पर पाकिस्तानी झंडे से साफ़ किया दादा की कार 4
photo credit with google

पाकिस्तानी प्रशंसको का भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कार में बैठे ही मुस्कराते हुए अभिवादन किया पाकिस्तानी प्रशंसक भी गांगुली से मिलकर खुशी महसूस कर रहे थे.

विडियो यहाँ देखें 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul