सेमीफाइनल से बाहर हुआ पाकिस्तान, आईसीसी ने किया ट्वीट तो भड़के पाकिस्तानियों ने भारत पर लगाया आरोप 1

पाकिस्तान के लिए  विश्व कप 2019 कई मायनों मे यादगार रहेगा. भारत से जितना परेशान पाकिस्तानी टीम नहीं है उससे ज्यादा परेशान तो पाकिस्तानी फैन्स रहते है. अब तो पागलपन इस हद तक गुजर गया है कि अब आईसीसी के ट्वीट पर भी वह भारत को ट्रोल करते ही नजर आते हैं. भारत से हार के बाद पाकिस्तानी प्रशंसक पहले तो अपने खिलाड़ियों की आलोचना पर उतर आए और जब देखा कि उनकी टीम किसी तरह से सेमीफाइनल मे जा सकती है, तो अब आईसीसी, भारत और इंग्लैंड की आलोचना शुरू कर दी है.

किस कारण से अंतरराष्ट्रिय क्रिकेट बोर्ड ने किया ट्वीट

भारत

Advertisment
Advertisment

शुक्रवार को पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल मे जगह बनाने के लिए बांग्लादेश से भिड़ी थी. कल के मैच मे पाकिस्तान को सिर्फ जीत ही नहीं दर्ज करनी थी, बल्कि अपने रन रेट मे भी सुधार करना था. पाकिस्तान ने कल पहले टॉस जीत कर पिच के अनुसार बल्लेबाजी चुनी और बांग्लादेश को 316 रन का टारगेट दिया.

जिसको बनाने मे  बांग्लादेश की टीम नाकामयाब रही और सिर्फ 221 रन बना कर पूरी टीम ऑल आउट हो गई. और उनका रन रेट था माइनस 0.430 और न्यूजीलैंड का है प्लस 0.175 इसी कारण से पाकिस्तान टीम मैच जीतने के बाद भी टूर्नामेंट से बाहर हो गई. इस टूर्नामेंट मे वेस्टइंडीज की हार उन पर सबसे ज्यादा भारी पड़ी.

आईसीसी ने यह किया ट्वीट जिसके बाद भड़के पाकिस्तानी प्रशंसक

आईसीसी

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान की टीम ने खुद तो अपना पहला मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ इतनी बुरी तरह से  गंवाया, और बाद मे आशा कर रहे थे कि भारत, इंग्लैंड को हरा कर सेमीफाइनल मे इनका रास्ता खोल दे. जब भारत से यह बात न बनी तो उन्होंने न्यूजीलैंड की तरफ देखा, और वहां भी इनको निराशा ही हाथ लगी.

इस बात की बौखलाहट पाकिस्तानी प्रशंसक आईसीसी पर निकाल रहे हैं यह बोल कर कि आईसीसी, भारत और इंग्लैंड, पाकिस्तान को सेमीफाइनल मे नहीं देखना चाहते है. आईसीसी ने ट्वीट पर लिखा की अगर अब पाकिस्तान को जीतना है तो वह बांग्लादेश की टीम को 7 रन के अंदर ऑल आउट कर दे.

आईसीसी

सेमीफाइनल से बाहर हुआ पाकिस्तान, आईसीसी ने किया ट्वीट तो भड़के पाकिस्तानियों ने भारत पर लगाया आरोप 2