ट्विटर प्रतिक्रिया: श्रीलंका के पाक में आते ही वकार युनिस और अख्तर हुए बेहद खुश, वही भावुक हाफिज ये क्या कह गए 1
DUBAI, UNITED ARAB EMIRATES - OCTOBER 13: Akila Dananjaya of Sri Lanka celebrate with teammates after dismissing Mohammad Hafeez of Pakistan during the first One Day International match between Pakistan and Sri Lanka at Dubai International Stadium on October 13, 2017 in Dubai, United Arab Emirates. (Photo by Francois Nel/Getty Images)

पाकिस्तान की टीम और श्रीलंका की टीम के बीच जो तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. उसक तीसरा व अंतिम वनडे मैच आज रविवार 29 अक्टूबर को खेला जाना है.

लेकिन इस टी20 मैच की खास बात यह है श्रीलंकाई टीम और पाकिस्तान टीम के बीच यह मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाना है.

Advertisment
Advertisment

8 साल बाद खेलेगी श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान में 

ट्विटर प्रतिक्रिया: श्रीलंका के पाक में आते ही वकार युनिस और अख्तर हुए बेहद खुश, वही भावुक हाफिज ये क्या कह गए 2

आपको बता दे, कि 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद से ही अन्तराष्ट्रीय टीमे पाकिस्तान खेलने नहीं जा रही थी. जिसे पिछले 8 साल से पाकिस्तान के समर्थक अपने देश में अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट देखने को तरस रहे थे, लेकिन एक बार फिर 8 साल बाद श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान में सीरीज का अपना तीसरा टी20 मैच खेल रही है.

हमले में श्रीलंकाई खिलाड़ी हुए थे घायल 

Advertisment
Advertisment

ट्विटर प्रतिक्रिया: श्रीलंका के पाक में आते ही वकार युनिस और अख्तर हुए बेहद खुश, वही भावुक हाफिज ये क्या कह गए 3

वर्ष 2009 में पाकिस्तान के लाहौर स्थित गद्दाफी स्टेडियम के बाहर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकवादियों ने राइफल और ग्रेनेड से जो हमला कर दिया था. उसमें 8 पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी थी और 6 श्रीलंकाई खिलाड़ी घायल हो गये थे.

इस घटना के बाद से ही विदेशी टीमें पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जा रही थी और पाकिस्तान अपने घरेलू मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेल रहा है.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने किया श्रीलंकाई खिलाड़ियों का स्वागत 

ट्विटर प्रतिक्रिया: श्रीलंका के पाक में आते ही वकार युनिस और अख्तर हुए बेहद खुश, वही भावुक हाफिज ये क्या कह गए 4

अपने देश में अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट लौटने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने श्रीलंकाई टीम के खिलाड़ियों का स्वागत किया  है. पाकिस्तान टीम के पूर्व व वर्तमान खिलाड़ियों ने श्रीलंकाई टीम के स्वागत को लेकर ट्विटर पर कई भावुक ट्विट किये है.

यहाँ देखे पाकिस्तानी खिलाड़ियों द्वारा किये गये ट्विट 

आप इन ट्विट के जरिये देख सकते है, कि कैसे पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोयब अख्तर व वकार युनिस सहित पाकिस्तान के अन्य क्रिकटरों ने श्रीलंकाई टीम का पाकिस्तान की जमीन में स्वागत किया है.

फिलहाल सीरीज में 2-0 से आगे है पाकिस्तान 

ट्विटर प्रतिक्रिया: श्रीलंका के पाक में आते ही वकार युनिस और अख्तर हुए बेहद खुश, वही भावुक हाफिज ये क्या कह गए 5

आपको बता दे, कि फिलहाल पाकिस्तान टीम और श्रीलंकाई टीम के बीच खेली जा रही यह सीरीज में वर्तमान में पाकिस्तान की टीम 2-0 से आगे है, लेकिन श्रीलंकाई टीम सीरीज का तीसरा टी20 मैच जीतकर अपने दौरे का अंत जीत के साथ करना चाहेगी.

श्रीलंकाई टीम ने इस दौरे में पहले टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का क्लीन स्वीप करते हुए टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी, लेकिन बाद में उसे वनडे सीरीज में पाकिस्तान के हाथों 5-0 की करारी हार भी झेलनी पड़ी थी.

यहाँ देखे न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चुनी गई भारतीय टीम 

vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul