Pak cricketer

न्यूजीलैंड के दौरे पर पहुंची पाकिस्तान की टीम को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है. कोरोना टेस्ट में पाकिस्तान का एक और खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है. जिसके चलते पाकिस्तान टीम की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. क्योंकि अब तक 8 पाकिस्तानी खिलाड़ी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं.

पाक खिलाड़ियों को ट्रेनिंग करने की नहीं मिली इजाजत

Pak cricketer

Advertisment
Advertisment

कैंटबरी की तरफ से इस खबर की पुष्टि की जा चुकी है कि, पाकिस्तान के 8 खिलाड़ी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. हालांकि इनमें से अभी तक किसी भी खिलाड़ी का नाम ऑफिशियली रिलीज नहीं किया है. लेकिन मंत्रालय की तरफ से ये बयान जरूर दिया गया है कि, अभी तक पाकिस्तान टीम को ट्रेनिंग की इजाजत नहीं दी गई है.

इसलिए पाकिस्तान के खिलाड़ी अभी मैदान पर तब तक प्रैक्टिस नहीं कर सकते हैं जब तक कि कैंटबरी से जुड़े स्वास्थ्य अधिकारियों को पूरी तरह से संतुष्टि नहीं मिल जाती है. इस बारे में न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि, ऐसा करने से कोरोना का खतरा और भी ज्यादा बढ़ सकता है.

रविवार को सभी खिलाड़ियों का होगा कोरोना टेस्ट

Pak cricketer

फिलहाल खबरों के मुताबिक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए दो खिलाड़ियों को कोई परेशानी नहीं हो रही है. इन खिलाड़ियों को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने दिए गए बयान में कहा है कि, जो लोग टेस्ट रिपोर्ट में नेगेटिव पाए गए हैं, उन्हें अभी आइसोलेट किया गया है.

Advertisment
Advertisment

पीसीबी की ओर से अभी तक संक्रमित पाए गए खिलाड़ियों की पहचान नहीं की गई है. लेकिन अपने दिए बयान में ये बात जरूर स्पष्ट की है कि, नेगेटिव पाए जाने के बाद सभी खिलाड़ी प्रतिबंधित आइसोलेशन में ट्रेनिंग कर पाएंगे. इस हफ्ते रविवार को एक बार फिर खिलाड़यों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा, जिसके बाद आगामी सीरीज को लेकर पूरी तस्वीर क्लियर हो जाएगी.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दिया बयान

न्यूजीलैंड में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ट्रेनिंग की इजाजत नहीं, 8 खिलाड़ी अब तक हो चुके हैं संक्रमित 1

हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बारे में बयान देते हुए कहा है कि, पीसीबी लगातार न्यूजीलैंड दौरे पर टीम प्रबंधन के साथ संपर्क में है और उनके प्रशिक्षण में वापसी करने वाले फैसले पर नजरें गड़ाए हुए है. मैनेजमेंट के साथ खिलाड़ी गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. साथ ही न्यूजीलैंड सरकार की ओर से लागू किए गए नियमों का पालन करते हुए अब टीम मैदान पर वापसी करने के लिए एक्साइटेड है. इससे पहले की ही बात है जब एक दिन में पाकिस्तान के 6 सदस्य कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाए गए थे.