क्रिकेट विश्वकप में नीली जर्सी में टीम की कप्तानी करने वाला कप्तान ISIS का आतंकवादी 1

क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसे दुनिया के हर कोने में पसंद किया जाता है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जाता है कि अमेरिका के पास खुद की क्रिकेट टीम नहीं है लेकिन जब सचिन तेंदुलकर और शेन वार्न ने अमेरिका में आल स्टार क्रिकेट का आयोजन किया, तो इसे देखने के लिए लाखो की संख्या में लोग एकत्रित हुए और यही कारण है कि अब बीसीसीआई ने भी अमेरिका में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने का फैसला किया है, जो 27 और 28 अगस्त कों अमेरिका में खेला जायेगा.

इस समय भारतीय टीम वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट में व्यस्त है, तो पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड में वहीं श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया इस समय श्रीलंका में टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है, चारो तरफ क्रिकेट प्रसंशको के बीच क्रिकेट का ही बोलबाला है, लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे क्रिकेट प्रसंशको कों काफी बड़ा झटका लगने वाला है.

Advertisment
Advertisment

विश्वकप में टीम की कप्तानी करने वाले पूर्व खिलाड़ी का नाम आईएस से जुड़े होने की खबर सामने आई है. ये खिलाड़ी किसी और देश का नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य प्रतिद्वंदी पाकिस्तान टीम का खिलाड़ी और पूर्व कप्तान है, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान आफताब फारूख का नाम मिडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईएस से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, और यही सब कारण है कि कुछ समय पहले ही इस पूर्व पाकिस्तानी कप्तान को इटली से निष्कासित कर दिया गया था.

एक इटेलियन अखबार में छपी खबर के अनुसार पूर्व पाकिस्तानी कप्तान आफताब को वायर टेप पर बात करते पाया गया है जिसमें वो यूरोपयिन लोगों में डर पैदा करने के लिए नॉर्थन इटली के बर्गामो एअरपोर्ट या मिलान वाइन शॉप पर एके-47 या बम से धमाके करने की साज़िश रचते पकड़ा गया है.

बीते मंगलवार को इटली के गृहमंत्री एंटलीनो अलफानो ने बताया कि

“ये 26 वर्षीय युवर आईएस का समर्थन करता था और जल्द ही सीरिया जाकर आतंकी संगटन के साथ जुड़ने वाला था. इस खबर के बाद आफताब के घरेलू इलाके में काफी तनाव है और उनके पड़ोसी इस खबर से काफी हैरान हैं क्योंकि आफताब वहां 13 साल की उम्र से रह रहा था.”

गौरतलब है, कि 2009 में स्पोर्ट्सवीक डेली में आफताब की तस्वीर छपी जिसमें उन्हें अंडर-19 नेशनल टीम का कप्तान दिखाया गया है और वो एक इंटरनेशनल कॉंपटिशन में देश के रंग में नज़र आ रहे हैं.
addtext_com_MDExODUwMjkyMjg3

Advertisment
Advertisment

फारूख के बेहद करीबी और किंग्सग्रोव मिलानो क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष फेबियो माराबिनि ने कहा, कि

“मुझे इस खबर पर अब भी यकीन नहीं हो पा रहा है. फारुख ऐसा कैसे कर सकते है.”

 

फेबियो ने आगे कहा कि

“मैंने पाकिस्तान जाने से पहले फारूख से बात की और उसने मुझे अपनी मदद के लिए धन्यवाद कहते हुए कहा कि वो बेहद डरा हुआ है.”