मैच फिक्सिंग के आरोपी खिलाड़ियों ने पाक बोर्ड की कुछ इस तरह की तौहीन 1

पाकिस्तान क्रिकेट ने विश्व क्रिकेट को कई बेहतरीन खिलाड़ी दिये हैं। इस देश के दिग्गज खिलाड़ियों ने कई ऐसे रिकॉर्डस बनाए हैं, जिन्हें तोड़ना काफी मुश्किल होगा। इसके इतर इसी देश के सबसे ज्यादा खिलाड़ी फिक्सिंग में पकड़े जाते हैं। इस देश के कई खिलाड़ियों ने अंर्तराष्ट्रीय मैचों में फिक्सिंग की है। श्रीशंत, अजित चंदीला और अंकित चौहान आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में बरी

पाकिस्तान क्रिकेट लीग के दौरान खालिद लतीफ और शर्जील खान पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था। इस लीग का आयोजन दुबई में करवाया जा रहा था, इस दौरान इन दोनों खिलाड़ियों पर आरोप था कि ये दोनों खिलाड़ी किसी अनजान शख्स से मिले थे। हालांकि बाद में पाक बोर्ड ने इस मामले को गंभीरता से लिया था। अब पाक बोर्ड के भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते ने एक प्रेस रिलीज जारी की है।

Advertisment
Advertisment

पाक बोर्ड ने खिलाड़ियों को बुलाया था सुनावायी के लिए –

पाक बोर्ड ने लीग के दौरान फिक्सिंग के आरोपी खिलाड़ियों को सुनवायी के लिए बुलाया था। इसमें पाक बोर्ड इन खिलाड़ियों से जुड़े आरोप पर चर्चा करने वाली है और इसके बाद आरोपों को तय करके सजा दी जानी है।

खिलाड़ियों ने कहा हम नहीं रह पायेंगे मौजूद –

पाक बोर्ड ने इन खिलाड़ियों सुनवायी के लिए बुलाया था, लेकिन खालिद लतीफ के वकील बादर आलम ने बोर्ड को पहले ही सूचना दे दी थी कि वो सुनवायी के दौरान मौजूद नहीं रह पायेंगे। वहीं शर्जील खान की तरफ से भी इसी तरह का ही जवाब आया है। शर्जील भी इस सुनावायी में मौजूद नहीं रह पायेंगे। शर्जील खान के वकील शैगन एजाज ने बोर्ड को लिखित में संक्षित जवाब भेजा है, जिसमें यह जानकारी दी थी।  सौरव गांगुली ने किया युवराज सिंह की आलोचना भड़के विराट कोहली ने दिग्गज कप्तान को दिया जवाब

Advertisment
Advertisment

15 मई को है अगली सुनवायी –

पाक बोर्ड इन खिलाड़ियों से जुड़ी अगली सुनवायी 15 मई को करने वाला है। हालांकि इन खिलाड़ियों के मौजूद न रहने पर कोई जवाब नहीं दिया है। बोर्ड अपने तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में इतनी ही जानकारी दी है।