आईपीएल 11 में खेलना चाहता है यह पाकिस्तानी खिलाड़ी, पीसीबी से लगाई बीसीसीआई से अनुमति देने की गुहार 1

इंडियन प्रीमियम लीग यानि की आईपीएल दुनिया का सबसे बड़ा टी-20 लीग है जो हर साल भारत में आयोजित किया जाता है। इस बड़े टूर्नामेंट में दुनियाभर के सभी खिलाड़ी खेलते हैं लेकिन एक देश है जिसके खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में नहीं खेलते हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं क्रिकेट में भारत के सबसे ज्यादा प्रतिद्वंदी और पड़ोसी देश पाकिस्तान की। दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच खराब रिश्तो की वजह से इन दोनों देशों के बीच ना तो मैच होते हैं ना ही आईपीएल में पाकिस्तान का कोई खिलाड़ी भारत में खेलता है।

हालांकि आईपीएल के पहले और दूसरे सीजन में तो पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने आईपीएल में खेले थे, लेकिन उसके बाद दोनों देशों में आतंकवाद को लेकर चल रहे विवाद की वजह से दोबारा कोई भी खिलाड़ी आईपीएल में नहीं खेल पाया।

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में खेलना चाहते हैं बाबर आजम

आईपीएल 11 में खेलना चाहता है यह पाकिस्तानी खिलाड़ी, पीसीबी से लगाई बीसीसीआई से अनुमति देने की गुहार 2

इस बार के आईपीएल में पाकिस्तान के खिलाड़ी को भी फ्रेंचाइजी खरीद सकते हैं। पाकिस्तान के खिलाड़ी ने अपने बल्लेबाजी से दुनियाभर के दिग्गजों को काफी प्रभावित किया है। पाकिस्तान के बाबर आजम इस वक्त आईसीसी की बल्लेबाजी रैंकिंग में 5वें नंबर पर हैं।

पाकिस्तान के ये उभरते हुए बल्लेबाज बाबर आजम भी आईपीएल में खेलना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड से बीसीसीआई से अनुमति मांगने की गुहार लगाई है। अब ये बात अलग है कि भारतीय खेल अधिकारियों के हाथ भी सरकार के आगे बंधे हुए हैं।

Advertisment
Advertisment

पहले और दूसरे सीजन में खेल चुके हैं पाकिस्तान के खिलाड़ी

आईपीएल 11 में खेलना चाहता है यह पाकिस्तानी खिलाड़ी, पीसीबी से लगाई बीसीसीआई से अनुमति देने की गुहार 3

गौर करने वाली बात है कि पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी, शोएब अख्तर, उमर गुल, सोहेल तनवीर और मिस्बाह उल हक़ जैसे धाकड़ खिलाडी आईपीएल के पहले दो संस्करणों में खेल चुकें हैं। उसके बाद भारत पाकिस्तान के राजनैतिक कारणों की वजह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को टी-20 क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट से दूर कर दिया गया और वो तीसरे सीजन से दसवें सीजन तक एक भी मैच नहीं खेल पाए।

हालांकि सियासी कारण कुछ भी हो उस पर हम कुछ नहीं कह सकते है, लेकिन सियासत को खेल से जोड़ना शायद सही नहीं है। क्रिकेट के खेल का असली मजा तभी आएगा जब इसे सियासत से ना जोड़ा जाए।

कपिल देव ने कई बार कहा पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में खेलें

आईपीएल 11 में खेलना चाहता है यह पाकिस्तानी खिलाड़ी, पीसीबी से लगाई बीसीसीआई से अनुमति देने की गुहार 4

हालांकि भारत के पूर्व और विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव कई बार कह चुके हैं कि पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और हसन अली को आईपीएल में खिलाने की बात कर चुके हैं। उन्होंने कई मौके पर कहा कि जितना हमारे युवा पीढ़ी के खिलाड़ी विश्वस्तरीय खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे, उन्हें उतना ही ज्यादा सीखने का मौका मिलेगा। हालांकि अब देखना होगा कि आईपीएल के 11वें सीजन में पाकिस्तान के बाबर आजम की आईपीएल में खेलने की इच्छा पूरी होगी या नहीं।