कभी पाकिस्तान टीम की जीत की गारंटी हुआ करता था ये खिलाड़ी, अब हो गयी है ऐसी हालत की बोर्ड ने भी किया किनारा 1

पकिस्तान के बल्लेबाज उमर अकमल एक समय पाकिस्तान टीम के प्रमुख भाग हुआ करते थे और टीम को मध्यक्रम में आकर मजबूती देते थे. मगर अब उनके दिन उस तरह से नही रहे. बल्कि यह क्रिकेटर अब अपने देश के चयनकर्ताओं की नजरंदाजी का शिकार हो रहा है. उमर अकमल को श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज से पहले होने वाले ट्रेनिंग कैंप में शामिल नही किया गया. उनका नाम उन संभावितों में नही है जो श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज के भाग हो सकते हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल होने के बाद बाहर-

Advertisment
Advertisment

कभी पाकिस्तान टीम की जीत की गारंटी हुआ करता था ये खिलाड़ी, अब हो गयी है ऐसी हालत की बोर्ड ने भी किया किनारा 2

उमर अकमल को चैंपियंस ट्रॉफी में शामिल किया गया था. लेकिन वो इंग्लैंड में पहुँचकर लौट आए क्योंकि इंग्लैंड में हुए फिटनेस टेस्ट को वो पास नही कर पाए. और पकिस्तान टीम मैनेजमेंट ने उनको बाहर कर दिया. उमर अकमल ने अपना आखिरी मैच जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेला था. उमर फिटनेस लेवल के कारन अपना अन्तराष्ट्रीय स्तर का एक बड़ा हिस्सा गंवा चुके हैं. इसके आलावा पकिस्तान टीम के बल्लेबाज मोहम्मद हफीज और अहमद शेहजाद भी टीम से अपनी फिटनेस के कारण बाहर हो गये. उन्हें भी ट्रेनिंग सेंटर के लिए नही बुलाया गया. शारीरिक रूप से अधूरे थे ये क्रिकेटर लेकिन क्रिकेट के लिए थे पुरे, 6 में 2 दिग्गज भारतीय खिलाड़ी शामिल

उमर को अभी भी मेहनत करने की जरूरत-

कभी पाकिस्तान टीम की जीत की गारंटी हुआ करता था ये खिलाड़ी, अब हो गयी है ऐसी हालत की बोर्ड ने भी किया किनारा 3

Advertisment
Advertisment

 

चयनकर्ता, आर्थर और पीसीबी क्रिकेट के निदेशक, हारून रशीद ने हाल ही में श्रीलंका श्रृंखला के लिए प्रशिक्षण शिविर में आमंत्रित खिलाड़ियों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए एक बैठक आयोजित की. दुर्भाग्य से, चयनकर्ता और आर्थर अभी भी महसूस करते हैं कि उमर को साबित करने के लिए अधिक समय चाहिए कि वे राष्ट्रीय वापसी के लिए तैयार हैं. हालांकि यूनिस खान और मिस्बाह उल हक की रिटायरमेंट्स ने इमाम-उल-हक और बिलाल आसिफ के लिए दरवाजे खोले हैं.अब भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होंगे कोई मैच, बीसीसीआई ने पीसीबी को उसी की तरह दिया जवाब 

उमर ने कहा नही है किसी का दोष-

कभी पाकिस्तान टीम की जीत की गारंटी हुआ करता था ये खिलाड़ी, अब हो गयी है ऐसी हालत की बोर्ड ने भी किया किनारा 4

उमर ने एक अंग्रेजी अखबार एक्सप्रेस ट्रिब्यून से बात करते हुए कहा कि मैं किसी पर दोष नहीं लगाता, मैं अनुबंध नहीं पाने के लिए खुद दोषी हूं. मैं अब अपनी फिटनेस और प्रशिक्षण बहुत गंभीरता से ले रहा हूं क्योंकि मैं राष्ट्रीय टीम के मजबूत और फिटर में वापसी करना चाहता हूं. भारत के सबसे सफल कप्तान बनने से सिर्फ 1 कदम दूर है भारतीय कप्तान विराट कोहली

 

 

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...