दूसरी बार पिता बने शोएब अख्तर, अपने बेटे को तैमुर जैसा बिलकुल नहीं बनाना चाहते 1

पिता होना दुनिया का सबसे बड़ी खुशी है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोइब अख्तर दूसरी बार पिता बने है. उन्होंने अपने बेटे होने की खुशी अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर की. इसके साथ उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के बेटे तैमूर की तरह अपने बेटे को ना बनाने की बात भी कही. पाकिस्तान के शोएब अख्तर ने कुछ दिनों पहले अपना यूट्यूब चैनल खोला है.

अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर की पिता बनने की खुशी

पाकिस्तान

Advertisment
Advertisment

शोएब अख्तर की पत्नी ने गुरुवार शाम पांच बजे के करीब बेटे को जन्म दिया. शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर इसकी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे अभी तक तो मां और बेटे से नहीं मिले, लेकिन दोनों सेहतमंद हैं. उन्होंने कहा कि दूसरी बार पिता बनने की अलग खुशी हो रही है और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वो अपने नए जन्में बेटे का नाम क्या रखे.

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में जितने भी उनके चाहने हैं वे उनके बेटे के लिए दुआ करें. इसके साथ उन्होंने अपने फैन्स से बेटे के लिए अच्छा नाम सुझाने की बात भी कही. शोएब ने कहा मेरे बेटे के लिए आप लोग कोई अच्छा नाम भी बताये क्योंकी मैंने अब तक कोई नाम नहीं सोचा है.

तैमूर की तरह नहीं बनायेंगे अपने बेटे को शोएब अख्तर

दूसरी बार पिता बने शोएब अख्तर, अपने बेटे को तैमुर जैसा बिलकुल नहीं बनाना चाहते 2

Advertisment
Advertisment

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि उन्हें दूसरी बार पिता बनने की खुशी तो हैं, लेकिन वे अपने बेटे की तस्वीर शेयर नहीं करेंगे. क्योंकि वो इसमें यकीन नहीं रखते है कि अपने बेटे की तस्वीर दिखाएं. शोएब ने कहा कि जब पहला बेटा हुआ था तो भी जबरन मुझसे तस्वीरें निकलवाई गई थी.

उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते हैं जिस तरह से सैफ अली खान के बेटे तैमूर लाइमलाइट में रहते हैं. हर समय कैमरा तैमूर की तरफ रहता है, वैसा उनके बच्चे की तरफ रहे. वे तैमूर की तरह अपने बेटे को लाइम लाइट में नहीं लाना चाहते. इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उपर वाला उनके बच्चे को अच्छा इंसान बनाए.

पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं शोएब अख्तर

दूसरी बार पिता बने शोएब अख्तर, अपने बेटे को तैमुर जैसा बिलकुल नहीं बनाना चाहते 3

इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के टीम के लिए 163 एकदिवसीय मैच में 247 विकेट और 46 टेस्ट 178 विकेट लिए है. इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान के लिए 15 टी20 मैच भी खेले जिसमें अख्तर ने 19 विकेट चटकाए थे. शोएब अख्तर अपने पूरे करियर में चोटों से जूझते रहे है.