शाहिद अफरीदी

विश्व कप 2019 की शुरुआत हो चुकी है. इस बार का विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. सभी खिलाड़ी इस विश्व कप में अपनी तरफ से एक प्रबल दावेदार टीम की घोषणा कर रहें है. अब इस लिस्ट में पाकिस्तान के दिग्गज शाहिद आफरीदी भी शामिल हो गयें है.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने इस टीम को कहा प्रबल दावेदार

पाकिस्तान

Advertisment
Advertisment

शोएब अख्तर इस समय यूट्यूब पर छाए हुए है. उन्होंने अपने शो में अब पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी शाहिद अफरीदी को बुलाया था. शोएब अख्तर ने अफरीदी से पूछा की उनके हिसाब से कौन की टीम विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है. इस सवाल का जवाब देते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि

” अभी तक मैंने जितने मैच देखें उस हिसाब से मुझे तो भारतीय टीम विश्व कप का ख़िताब जीतने की प्रबल दावेदार है. पहले उनकी गेंदबाजी कमजोर होती थी. बल्लेबाजी तो उनकी हमेशा से ही अच्छी रही है. लेकिन आज के समय में उनकी गेंदबाजी भी बहुत ज्यादा मजबूत नजर आ रही है.”

भारतीय गेंदबाजो से प्रभावित हैं पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी

पाकिस्तान के दिग्गज शाहिद अफरीदी ने इस टीम को बताया विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार 1

इस समय भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है. उनकी गेंदबाजी की तारीफ करते हुए शाहिद अफरीदी ने कहा कि

” आप उनके गेंदबाजो को देखो वो किस तरह से गेंदबाजी कर रहें है. कुलदीप और चहल युवा गेंदबाज होने के बाद भी बहुत ही समझदारी से गेंदबाजी कर रहें है जो काबिलेतारीफ है. तेज गेंदबाजी में भी अब भारतीय टीम अच्छी नजर आ रही है.”

उन्होंने आगे कहा कि

Advertisment
Advertisment

“भारत के गेंदबाज दिलेरी के साथ गेंदबाजी कर रहें है. जो इंग्लैंड के पिच पर सबसे ज्यादा जरुरी है. मुझे लगता है की भारतीय टीम के साथ इंग्लैंड की टीम भी फाइनल में पहुंच सकती है. सेमीफाइनल तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड की टीम भी पहुँच सकती है.”

आज अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी भारतीय टीम

पाकिस्तान के दिग्गज शाहिद अफरीदी ने इस टीम को बताया विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार 2

इंग्लैंड में हो रहे इस विश्व कप में भारतीय टीम का अगला मुकाबला आज अफगानिस्तान की टीम के खिलाफ है. अफगानिस्तान की टीम अपने पिछले मैच में इंग्लैंड की टीम से बुरी तरह हार गयी थी. जबकि भारत की टीम पाकिस्तान को बुरी तरह से हरा कर ये मैच खेलने के लिए उतरेगी.