पाकिस्तान के इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों को सन्यास के बाद पेट पालने के लिए सिलने पड़ रहे है लोगो के कपड़े 1
WELLINGTON, NEW ZEALAND - DECEMBER 05: Mohammad Yousuf captain of Pakistan walks from the field at the end of the days play during day three of the Second Test match between New Zealand and Pakistan at Basin Reserve on December 5, 2009 in Wellington, New Zealand. (Photo by Marty Melville/Getty Images)

पाकिस्तान में क्रिकेट इतिहास पर एक नजर दौड़ाई जाए तो वहां पर कई महान खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने पाकिस्तान की क्रिकेट को एक नया आयाम दिया है। पाकिस्तान के क्रिकेटरों ने जब तक पाकिस्तान की टीम के लिए खेला तब तक तो उनका करियर बड़े एशो-आराम के साथ बिता, लेकिन जब पाकिस्तान के खिलाड़ी संन्यास लें लेते हैं, उसके बाद क्या करते हैं इस बारे में आपने कभी सोचा है क्या…..

पाकिस्तान के इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों को सन्यास के बाद पेट पालने के लिए सिलने पड़ रहे है लोगो के कपड़े 2

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान में गरीबी में बीत रहा है क्रिकेटरों का जीवन

नहीं ना पाकिस्तान के खिलाड़ियों की अपने क्रिकेट करियर से संन्यास लेने के बाद कैसा जीवन व्यतीत होता होगा ये सोचने वाली बात हैं, क्योंकि भारतीय क्रिकेटरों की तरह पाकिस्तान के खिलाड़ियों का जीवन नहीं रहता है। पाकिस्तान के क्रिकेटर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बहुत मुश्किलों का सामना करते हैं। पाकिस्तान के खिलाड़ियों के सामने अपने करियर से अलविदा कहने के बाद अपने जीवन का निर्वहन करने की बड़ी चुनौती सामनें आ जाती है।

पाकिस्तान के इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों को सन्यास के बाद पेट पालने के लिए सिलने पड़ रहे है लोगो के कपड़े 3

इन दो पाक खिलाड़ियों को करना पड़ रहा है ये काम

Advertisment
Advertisment

ये तो सभी जानते ही हैं कि पाकिस्तान के क्रिकेटर इतने ज्यादा पैसों वालें नहीं होते हैं, जब तक क्रिकेट खेलते रहे तब तक तो ठीक हैं, लेकिन एक बार जब क्रिकेट का साथ छुटता है, तो उनके सामने पैसों की तंगी साफ नजर आती है। इसी तरह ही आज हम आपको पाकिस्तान के लिए खेले दो खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए टेक्सी या ऑटो तक चलानी पड़ रही है।

मोहम्मद यूसुफ दर्जी का काम या चलाते हैं ऑटो

पाकिस्तान के इन खिलाड़ियों में से एक तो ऐसा नाम हैं, जिसका हमें यकिन ही नहीं होगा। इस खिलाड़ी ने पाकिस्तान की क्रिकेट में खासा नाम कमाया है. ये खिलाड़ी हैं दिग्गज बल्लेबाज रहे मोहम्मद यूसुफ…. इस खिलाड़ी का नाम जानकर चौंक गए होगें आप, लेकिन ये सहीं है कि मोहम्मद यूसुफ को अपने परिवार को पालने के लिए ऑटो चलानी पड़ रही है।

मोहम्मद यूसुफ का जीवन इन दिनों बहुत ज्यादा तंगी में गुजर रहा है। मोहम्मद यूसुफ अपने परिवार को चलाने के लिए कभी तो दर्जी का काम करते हैं तो कभी ऑटो चला रहे हैं।

पाकिस्तान के इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों को सन्यास के बाद पेट पालने के लिए सिलने पड़ रहे है लोगो के कपड़े 4

तो अरशद खान चला रहे हैं टेक्सी

वहीं एक और पाकिस्तान क्रिकेटर जिन्हें अपनी परिवार को पालने के लिए इसी तरह का काम करना पड़ रहा है वो हैं स्पिन गेंदबाज रहे अरशद खान…. अरशद खान तो शर्मिंदगी से बचने के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं जहां पर वो अपना गुजारा करने के लिए टेक्सी चला रहे हैं।

पाकिस्तान के इन 2 दिग्गज खिलाड़ियों को सन्यास के बाद पेट पालने के लिए सिलने पड़ रहे है लोगो के कपड़े 5