पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम ने कहा इन खिलाड़ियों को तो डंडे से पीटने की है जरुरत 1

विश्व कप 2019 की शुरुआत हो चुकी है. इस बार का विश्व कप इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. भारतीय टीम ने एक बार फिर विश्व कप में पाकिस्तान की टीम को हरा दिया है और अपना रिकॉर्ड कायम रखा है. इस हार से पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी हताश नजर आ रहें है.

भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया

पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम ने कहा इन खिलाड़ियों को तो डंडे से पीटने की है जरुरत 2

Advertisment
Advertisment

इस विश्व कप के 22वें मैच में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने थी. इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 140 रन बनाए. रोहित शर्मा के साथ देते हुए केएल राहुल ने 57 रन और कप्तान विराट कोहली ने 77 रन बनाए.

जिसकी मदद से ही भारतीय टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट गँवा कर 336 रन बनाए. इस बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम के लिए फखर जमान ने 62 रन और बाबर आजम ने 48 रन बनाये.

जिसके बाद भी बारिश से बाधित इस मैच में पाकिस्तान की टीम 40 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 212 रन बनाये और ये मैच 89 रनों से हार गये. रोहित शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया. इस मैच में भारतीय टीम के दोनों आलराउंडर हार्दिक पंड्या और विजय शंकर ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.

वसीम अकरम ने कहा इन खिलाड़ियों को डंडे की जरुरत

पाकिस्तान

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान की टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज और पूर्व कप्तान वसीम अकरम भी अपने टीम के इस प्रदर्शन से नाराज दिखे. इस मैच के शुरू होने के पहले जब एक टीवी शो में उनसे पूछा गया की पाकिस्तान की टीम के फील्डिंग के बारे में आप क्या कहेंगे तो उन्होंने कहा कि ‘ इस टीम को तो डंडे की जरुरत है’.

हालाँकि बाद में उन्होंने कहा की ये सिर्फ मजाक की बात है लेकिन इस तरह की फील्डिंग इतने बड़े स्तर पर नहीं चलती. वसीम अकरम का मानना है की उनकी टीम तो सिर्फ फील्डिंग के कारण से ही मैच हार सकती है. वसीम अकरम के बातो से साफ पता चल रहा है की वो अपनी टीम से कितना निराश हैं.

अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी पाकिस्तानी टीम

पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम ने कहा इन खिलाड़ियों को तो डंडे से पीटने की है जरुरत 3

इंग्लैंड में हो रहे इस विश्व कप में पाकिस्तान की टीम का अगला मैच 23 जून को दक्षिण अफ्रीका की टीम से है. दक्षिण अफ्रीका अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हरा चुकी है. हालाँकि ये मैच इन दोनों टीमों के लिए करो या मरो वाला मैच होगा.