पाकिस्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद टीम के मुख्य कोच और सपोर्ट स्टाफ को हटाने का फैसला किया था। इसके साथ ही टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने खुद ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उसके बाद पीसीबी ने नये कोच और सपोर्ट स्टाफ के लिए आवेदन मंगवाए थे।

नये मुख्य कोच की घोषणा

पाकिस्तान के नए मुख्य कोच, गेंदबाजी कोच और चयनकर्ता के नामों की हुई घोषणा, इन्हें मिली जिम्मेदारी 1

Advertisment
Advertisment

पकिस्तान क्रिकेट टीम  के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को टीम का नया मुख्य कोच बनाया गया है। इसके साथ ही वह टीम के मुख्य चयनकर्ता भी होंगे। बोर्ड ने पहले ही कहा था कि मुख्य कोच ही टीम के नये मुख्य चयनकर्ता होंगे।

टी-20 विश्व कप 2007 में अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर में पहचान बनाने वाले मिस्बाह उल हक ने साल 2016 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था। वह विश्व कप 2015 में पाकिस्तान टीम के कप्तान थे।

यह बने गेंदबाजी कोच

पाकिस्तान के नए मुख्य कोच, गेंदबाजी कोच और चयनकर्ता के नामों की हुई घोषणा, इन्हें मिली जिम्मेदारी 2

पूर्व पाकिस्तानी मुख्य कोच वकार युनिस को टीम का नया गेंदबाजी कोच बनाया गया है। वकार दो बार टीम के मुख्य कोच रह चुके हैं। जब मिस्बाह टीम के कप्तान थे, उस समय भी वकार टीम के मुख्य कोच थे। हालाँकि, वकार ने इस बार गेंदबाजी कोच के लिए आवेदन किया था।

Advertisment
Advertisment

वकार युनिस की गिनती क्रिकेट के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती है। वह विश्व कप 2003 में टीम के कप्तान भी थे। वनडे क्रिकेट में उनके नाम सबसे ज्यादा 13 बार मैच में 5 विकेट दर्ज हैं। युवा गेंदबाजों को उनसे काफी मदद मिलेगी।

दोनों पर बड़ी जिम्मेदारी है

पाकिस्तान के नए मुख्य कोच, गेंदबाजी कोच और चयनकर्ता के नामों की हुई घोषणा, इन्हें मिली जिम्मेदारी 3

वकार युनिस और मिस्बाह उल हक पर बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है। पाकिस्तान की इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ घर में वनडे और टी-20 सीरीज खेलनी है। इसी सीरीज से दोनों अपनी जिम्मेदारी उठाएंगे।

मिस्बाह टीम के मुख्य चयनकर्ता भी होंगे और टीम चयन की जिम्मेदारी भी उनकी ही होगी। पूर्व मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक पर के कम पर कई बार सवाल खड़े हुए थे और इसी वजह से उन्होंने पद से इस्तीफा से दिया था।