पाकिस्तान के दागी खिलाड़ी शरजील खान पर आया अंतिम फैसला स्पॉट फिक्सिंग मामले में इतने महीने तक बैन 1

पाकिस्तान क्रिकेट में इस साल की शुरूआत में टी-20 क्रिकेट लीग पाकिस्तान सुपर लीग का दूसरा एडिशन खेला गया। इस लीग में पाकिस्तान के खिलाड़ियों पर स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा। इस स्पॉट फिक्सिंग कांड के बाद तो पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल सा आ गया। वैसे भी पाकिस्तान का इतिहास गवाह है कि फिक्सिंग का जिन्न लगातार बाहर निकल आता है और पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग के मामलें में फंसे बल्लेबाज शरजील खान को बड़ा झटका लगा है।

पाकिस्तान के दागी खिलाड़ी शरजील खान पर आया अंतिम फैसला स्पॉट फिक्सिंग मामले में इतने महीने तक बैन 2

Advertisment
Advertisment

दागी खिलाड़ी शरजील की सजा पर फैसला बरकरार, लगा झटका

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेल चुके शरजील खान पर पाकिस्तान सुपर लीग में स्पॉट फिक्सिंग कांड का आरोप लगा था। शर्जील खान पर फिक्सिंग का ये आरोप सिद्ध होने के बाद उन्हें पांच साल के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया गया था। शर्जील खान को पांच साल के लिए प्रतिबंधित करने को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सजा को कम करने की अपील की थी। शरजील पर अभी तो पांच साल का बैन बरकरार है  और शरजील पर अगली सुनवाई लाहौर में अगले गुरूवार को होनी है।

पाकिस्तान के दागी खिलाड़ी शरजील खान पर आया अंतिम फैसला स्पॉट फिक्सिंग मामले में इतने महीने तक बैन 3

वीडियो ऑफ द डे

Advertisment
Advertisment

https://youtu.be/Ks_Kgyz9M3w

एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल ने सजा कम करने की अपील को किया खारिज

लेकिन स्पॉट फिक्सिंग के लिए गठित की गई एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल के स्वतंत्र जज ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की शरजील खान की सजा को कम करने की अपील को खारिज कर दिया। शरजील खान पर आरोप सिद्ध होने के बाद एंटी करप्शन ट्रिब्यूनल ने पांच साल का प्रतिबंध लगाया है। शरजील खान को सिंतबर में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार संहिता ने इसके संबंधित  पांच अपराध का दोषी पाया था, जिसके बाद शरजील को पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया था।

पाकिस्तान के दागी खिलाड़ी शरजील खान पर आया अंतिम फैसला स्पॉट फिक्सिंग मामले में इतने महीने तक बैन 4

इन पांच पाक खिलाड़ियों ने दिया था स्पॉट फिक्सिंग कांड को अंजाम

इसी साल की शुरूआत में खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग में पाकिस्तान के 5 खिलाड़ियों ने स्पॉट फिक्सिंग जैसे घिनौने काम को अंजाम देकर पाकिस्तान की क्रिकेट को दागदार बना दिया था। पीएसएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में शरजील खान के साथ ही खालिद लतीफ, नासिर जमशेद, मोहम्मद इरफान, शाहबेज हसन और मोहम्मद नवाज को लिप्त पाया गया था। शरजील और खालिद लतिफ को तो पांच साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है वहीं इरफान, नवाज और शाहबेज पर फैसला आना बाकी है।

पाकिस्तान के दागी खिलाड़ी शरजील खान पर आया अंतिम फैसला स्पॉट फिक्सिंग मामले में इतने महीने तक बैन 5
PC_ GEO TV