APL 2018: पाकतिया पैंथर्स ने कंधार नाइट्स को 9 रनों से दी मात 1

अफगानिस्तान प्रीमियर लीग(एपीएल) का 10वां मैच पाकतिया पैंथर्स और कंधार नाइट्स के बीच शुक्रवार को खेला गया. पाकतिया पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी थी. मगर टीम इस स्कोर का बचाव करने में कामयाब रही और आखिरी ओवर में कंधार टीम को ऑल आउट कर 9 रनों से जीत दर्ज की.

टॉस जीत कर पाकतिया पैंथर्स ने बनाए 127 रन 

Advertisment
Advertisment

APL 2018: पाकतिया पैंथर्स ने कंधार नाइट्स को 9 रनों से दी मात 2

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी पाकतिया पैंथर्स 19वें ओवर में ऑल आउट होकर 127 रन ही बना सकी. कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने 4 रन ही बना पाए.

दूसरे सलामी बल्लेबाज इंसाउल्लाह जानत भी 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. तीसरे नंबर पर आए कैमरून डेलपोर्ट 16 रन बनाकर बोल्ड हो गए. सिकंदर रजा(51) ने अर्द्धशतकिय पारी खेलकर टीम के स्कोर को लड़ने योग्य तक पहुंचाया. इसके अलावा रहमानउल्लाह गुरबाज ने 10 और समीउल्लाह शेनवारी ने 8 रन बनाए.

दिग्गज ऑल राउंडर शाहिद अफरीदी जीरो पर आउट हुए. इसके साथ ही अफरीदी के साथ एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया वह अब दुनिया की सभी लीगों में जीरो पर आउट होने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं पुछल्ले बल्लेबाजों में इसुरु उडाना ने 23 रनों की पारी खेली. कंधार की ओर से सईद शिरजाद ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए.

Advertisment
Advertisment

कंधार नाइट्स बना सकी 118 रन 

एक छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंधार नाइट्स आखिरी ओवर में ऑल आउट होने से पहले सिर्फ 118 रन ही बना सकी. कंधार के लिए सबसे ज्यादा रन करीम जानत ने 27 रन बनाए. दूसरे बड़े स्कोरर नजीबुल्लाह ज़दरान रहे जिन्होंने 20 रन बनाए. इससे पहले सलामी बल्लेबाज पॉल स्टिरलिंग 2 रन बनाकर आउट हो गये. जबकि दूसरे सलामी बल्लेबाज रिकी वेसेल्स बिना कोई रन बनाए विकेट देकर चलते बने.

APL 2018: पाकतिया पैंथर्स ने कंधार नाइट्स को 9 रनों से दी मात 3

ब्रेंडन मैक्कलम ने 18 रन बनाए. जबकि कप्तान असगर अफगान भी महज 11 रन बना सके. इसके अलावा गेंदबाज मोहम्मद नावेद के 11 रन छोड़ दें तो कोई भी बल्लेबाज दोहरे अंक तक नहीं पहुंच सका. पाकतिया पैंथर्स की और से इसुरु उडाना और शरफुद्दीन अशरफ ने 3-3 विकेट लिए.