वीडियो: कृणाल पंड्या और नितीश राणा की बीच हुई टक्कर में निचे गिरे नितीश फिर कृणाल ने किया कुछ ऐसा बना लिया सबको अपना कायल 1

आज सुपर संडे के मौके पर आईपीएल का 37वां मैच मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच में खेला गया। मुंबई ने केकेआर को 15 रनों से हरा दिया। इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और मुंबई ने शानदार शुरुआत की। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181 रन बनाए। जिसके जबाव में केकेआर की टीम मात्र 166 रन ही बना पाई। इस तरह से मुंबई ने लगातार दूसरा नॉक आउट मैच अपने नाम कर लिया।

मुंबई ने केकेआर को हराया

वीडियो: कृणाल पंड्या और नितीश राणा की बीच हुई टक्कर में निचे गिरे नितीश फिर कृणाल ने किया कुछ ऐसा बना लिया सबको अपना कायल 2

Advertisment
Advertisment

181 रन के जबाव में उतरी केकेआर की टीम ने की शुरुआत खराब रही लेकिन फिर उथप्पा और नीतिश राणा ने पारी को संभाला। इस बीच कुणाल पांड्या गेंदबाजी के लिए आए। इस बीच नौवा ओवर डालने कृणाल पांड्या आए। 8.4 बॉल पर उथप्पा ने एक सीधा शॉट खेला जिसे कृणाल पांड्या ने फिल्ड करने की कोशिश की।

नॉन स्ट्राइकर पर  केकेआर के दूसरे बल्लेबाज नितिश राणा खड़े थे। गेंद उसी तरफ आई और नितिश क्रिज से बाहर निकल चुके थे। कृणाल ने गेंद को नितिश के पीछे से गेंद को रोककर विकेट में मारकर उन्हें रन आउट करने की कोशिश की लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।

कृणाल और नीतिश की टक्कर

वीडियो: कृणाल पंड्या और नितीश राणा की बीच हुई टक्कर में निचे गिरे नितीश फिर कृणाल ने किया कुछ ऐसा बना लिया सबको अपना कायल 3

इस कड़ी में नितिश राणा भी पीछे मुड़े और दोनों में टक्कर हो गई। कृणाल गिर गए और दोनों के बीच कुछ हास्यपद वाक्या हो गया। इसे आप खुद नीचे इस वीडियो में देख सकते हैं। आजकल हर मैच में एक विपक्षी खिलाड़ी एक दूसरे के साथ आक्रमक व्यवहार ही करते हैं, लेकिन आज नीतिश राणा और कृणाल पांड्या के बीच में एक अच्छा क्रिकेटिंग व्यवहारिकता देखने को मिली।

Advertisment
Advertisment

पांड्या ब्रदर्स का कमाल

वीडियो: कृणाल पंड्या और नितीश राणा की बीच हुई टक्कर में निचे गिरे नितीश फिर कृणाल ने किया कुछ ऐसा बना लिया सबको अपना कायल 4

कृणाल पांड्या ने आखिरी ओवर में अच्छी गेंदबाजी करते केकेआर को 23 रन से बनाने से रोका और अपनी टीम को जीत दिलाई। उनके अलावा हार्दिका पांड्या ने भी आज 20 गेंदों में 35 रन बनाए और 4 ओवर में मात्र 19 रन देकर 2 विकेट भी लिए।

इसके अलावा उनकी गेंद पर रॉबिन उथप्पा का एक आसान कैच भी ड्रॉप हुआ था। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी दिया गया।  कुल मिलाकर आज का दिन पांड्या ब्रदर्स के नाम पर ही रहा और मुंबई ने जीत हासिल की।

यहाँ देखे वीडियो: