बंगाल के पंकज शॉ ने रचा इतिहास खेली 413 रनों की नाबाद पारी 1

कल प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में एक ऐसी पारी देखने को मिली जो हमेशा हमेशा के लिए क्रिकेट के रिकॉर्ड की किताबों में दर्ज हो गयी.

बंगाल क्रिकेट संघ के तीन दिवसीय प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में बंगाल के बल्लेबाज पंकज शॉ ने नाबाद 413 रन की पारी खेल कर रिकार्ड बनाया है. पंकज शॉ तीन दिवसीय लीग प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट में 400 से अधिक रन बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : जब माइकल लंब और रिकी वेसेल्स ने तोड़ दिया था राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली का वर्ल्ड रिकॉर्ड

पंकज शॉ ने यह पारी बारिशा स्पोर्टिंग की तरफ से खलते हुए खेली. पंकज शॉ ने अपनी रिकॉर्ड पारी के दौरान 44 चौके और 23 लम्बे लम्बे छक्के मारे. बारिशा स्पोर्टिंग टीम ने पहले दिन के खेल में दो विकेट पर 192 रन का स्कोर बनाया था, जबकि पंकज शॉ नाबाद 44 रन बना चुके थे.

पंकज शॉ ने अपने स्कोर से आगे खेलने शुरू किया और खेल डाली एक चमत्कारी पारी. पंकज शॉ 413 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि पूरी टीम का स्कोर 708 रन और पारी घोषित कर दी गयी.

यह भी [पढ़े : सौरव गांगुली ने कहा विराट कोहली के वजह से खतरे में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी

Advertisment
Advertisment

पंकज शॉ की पारी की सबसे खास बात यह रही की उन्होंने यह रिकॉर्ड सिर्फ 289 गेंदो का सामना करते हुए बनाया. पंकज शॉ ने पिछले सीजन में रणजी में राजस्थान के खिलाफ अपना पहला मैच खेला था. अभी तक पंकज 12 प्रथम श्रेणी के मैच खेले चुके हैं.

इससे पहले दक्षिण कालीकट संसद ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे. अंत में मैच का कोई निताजा नहीं निकला इसलिए मैच ड्रा रहा.

यह भी पढ़े : रूट-बेयरस्टो की जोड़ी ने सचिन-सहवाग के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की

जब भी 400 रन का जिक्र होता हैं तब हमेशा से ही सभी के जहन में वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज़ ब्रायन लारा की यादें ताज़ा हो जाती हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने इंग्लैंड के विरुद्ध नाबाद 400 रन की पारी खेली थी.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.