बीसीसीआई के पाकिस्तान के साथ क्रिकेट न खेलने के फैसले को मिला इरफ़ान और पार्थिव का साथ 1

उरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह की वार्ता पर लगाम दी है. द्विपक्षीय वार्ता से लेकर खेलों तक में भारत में पाकिस्तान का विरोध किया हुआ है.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष लेफ्टिनेंट अनुराग ठाकुर ने 18 सितम्बर को हुए आतंकवादी हमलों के बाद एक बयान में कहा था, कि “ऐसी आतंकवादी गतिविधियों के बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का तो सवाल ही नहीं उठता.”

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले इरफ़ान पठान के प्रसंशको के लिए आई अच्छी खबर

बोर्ड के इस फैसले का समर्थन करते हुए दो भारतीय खिलाड़ी जो टीम इंडिया के लिए कई यादगार पलों का हिस्सा रह चुके इरफ़ान पठान और पार्थिव पटेल ने कहा कि उनके लिए देश सबसे पहले है, और जैसा सरकार कहेगी उन्हें वो मंज़ूर है.

एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में बड़ोदा के कप्तान इरफ़ान पठान ने कहा कि

“मेरे लिए देश सबसे पहले आता है. हमे ऐसी परिस्थिति में सरकार के निर्णय का साथ देना चाहिए और सरकार पर विश्वास दिखाना चाहिए.”

इरफ़ान पठान के बाद गुजरात के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल ने भी सरकार के फैसले पर अपनी सहमति दिखाते हुए कहा, कि

Advertisment
Advertisment

“बीसीसीआई अध्यक्ष ने साफ कर दिया है कि पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का सवाल ही नहीं उठता, और हम सरकार के इस निर्णय से पूरी तरह से सहमत है.”

बीसीसीआई अध्यक्ष ने इस बात पर पहले ही कहा था कि मौजूदा हालत देखते हुए एसा विचार (पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलना) करना भी सही नहीं है. और कुछ दिन बाद ख़बरे आई कि बीसीसीआई ने आईसीसी से निवेदन किया है उन्हें अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्राफी में पाकिस्तान के साथ एक ही ग्रुप में न रखा जाये.

यह भी पढ़े : पार्थिव पटेल और अम्बाती रायडू के अर्द्धशतक की बदौलत पंजाब पर मुंबई की विशाल जीत

बुधवार को ईसीबी का बयान आया था कि वह बीसीसीआई के साथ एक मीटिंग करना चाहता है जिसमे उन्हें बीसीसीआई से आख़िरी जवाब चाहिए चैंपियंस ट्राफी में हिस्सा लेने पर.

 

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...