पार्थिव पटेल

क्या आप जानते हैं कि टीम इंडिया में एक ऐसा विकेटकीपर भी रहा जिसके हाथों में 9 ऊंगलियां हैं. वह विकेटकीपर है 17 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले पार्थिव पटेल. अब एक लाइव चैट के दौरान पार्थिव ने बताया है कि जब वह बहुत छोटे थे, तब उनकी एक ऊंगली कट गई थी. फिर जब उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरु किया तो 9 ऊंगिलायों के साथ कीपिंग करना आसान नहीं था.

6 साल की उम्र में कट गई थी ऊंगली

पार्थिव पटेल

Advertisment
Advertisment

17 साल की उम्र में भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. अब जबकि सभी क्वारेंटाइन दिनों में अपने-अपने घरों में कैद हैं. तो इंस्टाग्राम पर लाइव आकर खिलाड़ी फैंस को मनोरंजित कर उनसे जुड़ रहे हैं. तो अब पार्थिव पटेल ने इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान बताया,

जब मैं 6 साल का था तो मेरी ये उंगली पूरी तरह से कट गई थी. बायां हाथ दरवाजे में फंस गया था और इस तरह उंगली को क्षति पहुंची थी.

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल

6 साल की उम्र में भले ही पार्थिव ने अपनी हाथ की छोटी ऊंगली को खो दिया. मगर उनके हौंसलों पर तनिक भी फर्क नहीं पड़ा. अब लाइव चैट के दौरान आगे पार्थिव ने बताया कि उन्हें 9 ऊंगलियों के साथ किस तरह की प्रॉब्लम होती थी और वह उससे किस तरह निपटते रहे. इस बारे में पार्थिव पटेल ने कहा,

यह काफी कठिन है, क्योंकि आखिरी उंगली ग्लव्स में फिट नहीं बैठती थी. इसलिए मैंने इस टेप करना शुरू कर दिया, ये ट्रिक मेरे काम आई और मैं खुद को खुशनसीब समझता हूं कि मैंने 9 उंगलियां होने के बावजूद भी देश की टीम का प्रतिनिधित्व किया.

पार्थिव हैं आरसीबी का हिस्सा

पार्थिव पटेल

पार्थिव पटेल को 2018 के बाद से टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है. मगर वह अपनी घरेलू गुजरात की टीम की कप्तानी करते हैं. साथ ही वह विराट कोहली की कप्तानी वाली आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए भी खेलते हैं.

Advertisment
Advertisment

बता दें, पार्थिव ने भारत के लिए 25 टेस्ट, 38 एकदिवसीय व 2 टी 20 आई मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने क्रमश: 934, 736 व 36 रन बनाए हैं. वहीं पार्थिव आरसीबी के लिए बतौर विकेटकीपर-बल्लेबाज टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक हैं.