आखिरकार मिल ही गयी रोहित शर्मा और पार्थिव पटेल को टीम में जगह, 11 सदस्यी टीम की हुई घोषणा 1

मुंबई, 21 मार्च (आईएएनएस)| चोट से वापसी कर रहे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को आने वाले 50 ओवर घरेलू एकदिवसीय डी.बी. देवधर ट्रॉफी में ‘इंडिया ब्लू’ का कप्तान नियुक्त किया गया है। इस साल पहली बार गुजरात को रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाने वाले पार्थिव पटेल को ‘इंडिया रेड’ की कमान सौंपी गई है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी।

Advertisment
Advertisment

चयन समिति ने वरिष्ठ ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को ब्लू टीम में चुना है। वहीं भारतीय टीम से बाहर चल रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को रेड टीम में जगह दी गई है।    युवराज सिंह की भाभी आकांक्षा सिंह देर रात नज़र आई इस बिग बॉस प्रतियोगी के साथ, खतरे में परिवार का रुतबा

चयनकर्ताओं ने महेंद्र सिंह धौनी को दोनों में से किसी भी टीम में जगह नहीं दी है।

धौनी की कप्तानी में झारखंड की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची थी। उन्होंने सेमीफाइनल में अर्धशतकीय पारी भी खेली थी हालांकि वह अपनी टीम को बंगाल के खिलाफ जीत नहीं दिला पाए थे।

देवधर ट्रॉफी के मैच 25 से 29 मार्च के बीच विशाखापट्नम में खेले जाएंगे। ब्लू और रेड टीमें इस टूर्नामेंट में विजय हजारे ट्रॉफी-2017 का खिताब जीतने वाली तमिलनाडु के साथ मुकाबला खेलेंगी।    विराट कोहली को डोनाल्ड ट्रम्प करार दिये जाने पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ ने किया ऑस्ट्रेलियाई मिडिया पर कटाक्ष

Advertisment
Advertisment

रेड और ब्लू की टीम में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

इंडिया ‘ब्लू’ :

रोहित शर्मा (कप्तान), मनदीप सिंह, श्रेयस अय्यर, अंबाती रायडु, मनोज तिवारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हरभजन सिंह, कुणाल पांड्या, शहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्ण, पंकज राव।

इंडिया ‘रेड’ :

पार्थिव पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन, मनीष पांडे, मयंक अग्रवाल, केदार जाधव, ईशान जग्गी, गुरकीरत मान, अक्षर पटेल, अक्षय कर्णेवर, अशोक डिंडा, कुलवंत खेजरोलिया, धवल कुलकर्णी, गोविंदा पोद्दार।