हैदराबाद के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाज़ी के बाद भी पार्थिव पटेल ने किया सभी बल्लेबाजों का बचाव 1
Kolkata: Mumbai Indian batsman Parthiv Patel plays a shot during IPL Match against KKR in Kolkata on Wednesday. PTI Photo by Swapan Mahapatra (PTI4_13_2016_000383B)

इस आईपीएल में मुंबई इंडियंस की टीम जबरदस्त लय में नजर आ रही हैं। आईपीएल में दो बार की विजेता मुंबई इंडियंस की टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाने के साथ ही खिताब की तिकड़ी के लिए पहला कदम बढ़ा लिया है। मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने इस आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन किया है। मुंबई इंडियंस अपने 12 मैचों में 9 मैच जीतने के साथ ही अंक तालिका में पहले स्थान पर काबिज है।

सनराईजर्स ने मुंबई की जीत पर लगाया ब्रेक

Advertisment
Advertisment

विजय रथ पर सवार मुंबई इंडियंस को इस आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद के खिलाफ उतरने से पहले दो ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। मुंबई को ये दोनों हार राईजिंग पुणे सुपरजॉइंट ने दी थी। सोमवार को खेले गए मैच में सनराईजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को आसानी से 7 विकेट से हरा  दिया। इस तरह सनराईजर्स इस आईपीएल में मुंबई इंडियंस को हराने वाली दूसरी टीम बन गई और लगातार चार मैचों से जीत रही मुंबई की जीत पर एक बार फिर ब्रेक लगा।विडियो : छोटे से कद के पार्थिव पटेल ने वार्नर को पवेलियन भेजने के लिए लपका शानदार कैच

कोई दिन हो सकता है खराब

इस मैच में हार के बाद मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। पार्थिव ने कहा कि “वैसे ये विकेट 180-190 रन के लिए तो कभी नहीं था, लेकिन हां हमें 160 रन बनाने थे, जो लड़ने लायक स्कोर रहता 140 रनों का लक्ष्य तो उन्होनें आखिरी दूसरे ओवर में पूरा कर लिया। लेकिन वैसे किसी दिन आपके साथ ऐसा हो सकता हैं जब आप अच्छा नहीं खेल पाते हैं।”

160 का स्कोर बनाया जा सकता था

Advertisment
Advertisment

पार्थिव ने अपनी टीम की बल्लेबाजी को लेकर किए गया सवाल पर कहा कि नहीं ऐसा नहीं है कि “हमारा मिडिल ऑर्डर चला नहीं। हमने दिल्ली के खिलाफ मुश्किल पिच पर 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया था। हां मैे आपकी इस बात से सहमत हूं कि इस विकेट पर 160 रन बनाए जा सकते थे लेकिन मैं नहीं मानता कि हमारा मिडिल ऑर्डर धराशाही हो गया।”जॉस बटलर और पार्थिव पटेल की साझेदारी ने हमारे लिए लक्ष्य आसान बना दिया: रोहित शर्मा

पावर प्ले के ओवर सलामी बल्लेबाजों के लिए होते हैं मुश्किल

वहीं पार्थिव ने अपनी बल्लेबाजी प्रदर्शन को लेकर कहा कि “हां पावरप्ले के पहले 6 ओवर में बल्लेबाजों पर दबाव रहता है। इस समय आपको विकेट रोकने के साथ-साथ स्ट्रोक खेलने के मौके लेने होते हैं  ऐसे में जाहिर तौर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों पर दबाव तो रहता ही है। लेकिन वैसे मैं मेरी बात करूं तो मैं पिछले दस सालों से सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेल रहा हूं तो मुझे इसका अंदाजा हो गया है और मैं अपनी बल्लेबाजी का मजा ले रहा हूं।”