पार्थिव की सफलता के पीछे इस दिग्गज का है हाथ 1

ऐसे कई खिलाड़ी होते हैं जिनकी सफलता के पीछे किसी दिग्गज का हाथ होता है। बात अगर पार्थिव की करें तो इनकी सफलता का थोड़ा श्रेय सौरव गांगुली को जाता है। गुजरात के विकेट कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल इन दिनों फॉर्म में चल रहे हैं। इस फॉर्म की वजह से ही पार्थिव ने पिछले साल दिसम्बर में आठ साल बाद भारत की अंर्तराष्ट्रीय टीम में वापसी की थी। अब तक कई मैचों में उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है।   अफवाह: धोनी की बायोपिक में गांगुली, द्रविड़ और लक्ष्मण के साथ ये क्या हुआ  

‘द हिन्दु’ में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पार्थिव पटेल ने एक पुरानी का बात जिक्र करते हुए कहा था कि ”महीनों पहले मुंबई हवाई अड्डे पर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से मुलाकात हुई थी। इस मुलाकात में सामान्य बातचीत के दौरान दौरान गांगुली ने मेरे प्रदर्शन के बारे में पूछा था। तब मैंने जवाब देते हुए 700 रन बनाने की बात कही थी।”

Advertisment
Advertisment

पार्थिव पटेल ने अपने प्रदर्शन के बारे में बताते हुए कहा कि ”मैं दिनचर्या में फिटनेस का खास ख्याल रखता हूं। सुबह से शाम तक बल्लेबाजी को बेहतर करने के लिए खास ट्रेनिंग लेता हूं। मेरी कोशिश रहती है कि ज्यादा से ज्यादा वक्त मैदान में बिताऊं। इसके अलावा फिल्डिंग का भी अभ्यास करता हूं। फिल्डिंग का अभ्यास करने के दौरान कैच का पर भी विशेष ध्यान रखता हूं।”   रविन्द्र जडेजा की ऑडी कार का हुआ एक्सीडेंट

उन्होंने बल्लेबाजी की बारीकियों के बारे में बताते हुए कहा कि ”मैं मिड ऑफ और मिड ऑन के शॉट्स का अभ्यास करता हूं। ताकि इसे बेहतर बना सकूं। कई बार अकेले ही बॉलिंग मशीन के साथ अभ्यास करता हूं। ये अलग बात है कि परिणाम धीरे-धीरे सामने आते हैं।”

पटेल ने मोहाली में खेले टेस्ट मैच के बारे में बताते हुए कहा कि ”उस दौरान कोच अनिल कुंबले ने मेरी बल्लेबाजी में मदद की थी और आत्मविश्वास बढ़ाया था। उस मैच की दो पारियों क्रमश: 42 और 67 रन बनाये थे।”