गुजरात के विकेटकीपर पार्थिव पटेल अपने हाईट को लेकर काफी मजाकिए अंदाज में नजर आये है| पार्थिव पटेल ने अपने ट्विटर से एक तस्वीर शेयर की है जिसमे लिखा है कि- डोसा भी मुझसे बड़ा है|

पार्थिव पटेल ने लास्ट रणजी मैच में मध्यप्रदेश के खिलाफ  10 रन बनाए थे| और अब इस समय वो अपने घर अहमदाबाद हैं| और वो अब अपना अगला मैच गुजरात के लिए तमिलनाडू के खिलाफ चेन्नई में खेलेंगे|

Advertisment
Advertisment

पार्थिव पटेल भारत के लिए 20 टेस्ट मैच और 30 वनडे मैच खेल चुके हैं| पार्थिव पटेल मात्र 17 साल के उम्र में ही भारतीय टीम के लिए एक विकेटकीपर के रूप में उभर कर आये थे| और पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ नाटिंघम में खेले थे|

पार्थिव पटेल का उच्च स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में 69 रन है| और 62 रन लाहौर में बनाए थे| पार्थिव पटेल भारतीय टीम में उस समय आये थे जब भारतीय टीम में कोई स्पेशलिस्ट विकेटकीपर नहीं था|

Even the dosa is taller thn me… pic.twitter.com/2n7oaZcBHJ

Advertisment
Advertisment

— parthiv patel (@parthiv9) November 20, 2015

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...