IPL 2022- केकेआर के नए कप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान 1

इंडियन प्रीमियर लीग का 15वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं। आईपीएल का ये सीजन 26 मार्च से शुरू होगा। इस सीजन में सबसे खास बात ये है कि यहां कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। जिसमें एक तो इस बार 8 की बजाय 10 टीमें खेलती नजर आएंगी। तो साथ ही खिलाड़ियों में भी भारी बदलाव है।

श्रेयस अय्यर को बनाया गया है केकेआर का कप्तान

आईपीएल में इस बार मेगा ऑक्शन हुआ था, जहां कुछ खिलाड़ी तो अपनी पुरानी टीम में बरकरार रहे, तो कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी टीमें इस बाद बदली हैं। जिसमें एक प्रमुख नाम श्रेयस अय्यर का है।

Advertisment
Advertisment

IPL 2022- केकेआर के नए कप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान 2

भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर आईपीएल के पिछले सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, लेकिन इस बार उन्हें कोलकाता नाइट राईडर्स ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा है। जिसके बाद उन्हें केकेआर की कप्तानी सौंपी गई है।

पैट कमिंस ने किया श्रेयस अय्यर की कप्तानी का सपोर्ट

श्रेयस अय्यर के कप्तान बनने के बाद उन्हें अपनी टीम के साथियों का अच्छा सपोर्ट देखने को मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान और केकेआर के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने श्रेयस की कप्तानी पर खुलकर बोले। पैट कमिंस इससे पहले 2017 में दिल्ली कैपिटल्स में अय्यर के साथ खेल चुके हैं। उन्होंने अपने उसी अनुभव को साझा किया।

IPL 2022- केकेआर के नए कप्तान श्रेयस अय्यर को लेकर पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान 3

Advertisment
Advertisment

पैट कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा कि, “श्रेयस और मैं दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेले। हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। वह बहुत कूल लगते हैं और इस समय गजब की फॉर्म में हैं। मैं आईपीएल में जाने के लिए काफी उत्साहित हूं। मेरे कुछ करीबी दोस्त हैं जिनके साथ खेलूंगा। मैं अधिक इंतजार नहीं कर सकता।”

कोलकाता नाइट राईडर्स ने इस बार पैट कमिंस को अपने साथ बरकरार रखा। जिसमें उन्हें 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा। केकेआर ने कई पुराने खिलाड़ियों को फिर से हासिल किया है, जिसमें आन्द्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती और वेंकटेश अय्यर को रिटेन किया था, तो साथ ही नीतिश राणा, रिंकू सिंह को हासिल किया।

आईपीएल 2021

पैट कमिंस ने अपने कई पुराने खिलाड़ियों के कॉम्बिनेशन को लेकर कहा कि “वास्तव में उत्साहित हूं। यह बहुत अच्छा है कि अधिकांश टीम एक साथ रखने में सक्षम हैं। केकेआर ने 2 बार टी20 लीग का खिताब जीता है।”