भारत ने लगातार 2 वनडे मैचो में दे दिया मात फिर भी इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को क्यों लगता है अभी भी हम बांग्लादेश में ही है 1

ऑस्ट्रेलिया को ईडन गार्डन कोलकाता में खेले गए दूसरे वनडे में एक और हार झेलनी पड़ी. मेहमान टीम के बल्लेबाजों ने निश्चित अंतराल में विकेट गंवाए और ऑस्ट्रेलिया 50 रनों से मैच हार गई. इसके साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-0 से बढ़त हासिल कर ली.

हालंकि इसमें कोई दो राय नही है कि, गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया और आखिरी के 15 ओवरों में सिर्फ 67 रन दिए और 7 विकेट झटके.

Advertisment
Advertisment

इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की हार का एक कारण उमस और गर्मी भी बनी. जिसने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की हालात खराब कर दी. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पैट कमिंस ने इसे अपने जीवन का सबसे गर्म दिन बताया.

50 ओवर लगे 200 ओवरों के बराबर-

भारत ने लगातार 2 वनडे मैचो में दे दिया मात फिर भी इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को क्यों लगता है अभी भी हम बांग्लादेश में ही है 2

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में कमिंस ने बताया,

Advertisment
Advertisment

“मुझे यहां ढाका जैसा ही लगा. मैं कहूंगा, यह चटगांव से कम था. लेकिन कोई भी कहेगा कि यह सबसे गर्म वनडे मैच है जो उन्होंने खेला. मुझे 50 ओवर लग रहे थे कि जैसे 200 ओवर का मैच हो. वहां पर परिस्थितियां अच्छी नहीं थीं. गौरतलब है इसी बंगाल प्रांत में मतलब बांग्लादेश में ऑस्ट्रेलिया पिछले दिनों बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलकर आई है.”

82 रनों की पारी खेलने में घट गया था 4 किलो वजन-

भारत ने लगातार 2 वनडे मैचो में दे दिया मात फिर भी इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को क्यों लगता है अभी भी हम बांग्लादेश में ही है 3

चटगाँव टेस्ट में तेज गर्मी और नमी के बीच हैंड्सकॉम्ब ने 82 रनों की पारी की पारी खेली थी और करीब साढ़े चार किलो वजन उनका घट गया था. कमिंस ने तेज गर्मी के बावजूद 150 किमी./घंटा की रफ्तार से गेंदबाजी की. कोलकाता की गर्मी भी बांग्लादेश की गर्मी जैसी थी.

कोहली भी थक कर बैठ गये थे-

भारत ने लगातार 2 वनडे मैचो में दे दिया मात फिर भी इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को क्यों लगता है अभी भी हम बांग्लादेश में ही है 4

विराट कोहली को क्रिकेट के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक माना जाता है. वैसे गर्मी से कोहली भी परेशान दिखाई दिए, वह भी खूब पसीना बहाते हुए दिखाई दिए और वह 92 रनों की पारी के दौरान थक गए थे.

कमिंस ने कहा,

“आप काफी कोशिश करते हो और अपने सभी कपड़े बदलते हो क्योंकि वे पसीने में भीग चुके थे. अगर आपने पट्टा बांधा हुआ है, तो आप गर्मी की वजह से उसे खोलते हो और फिर से बांधते हो. आप कोशिश करते हो कि एक दो ओवर तक आप थोड़ा आराम कर लो और कुछ बर्फ के टुकड़े ले लो। इस तरह से मैं तरोताजा होने की कोशिश कर रहा था.”

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...