पैट कमिंस ने विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं इस भारतीय बल्लेबाज को आउट करना माना सबसे मुश्किल 1

कोरोना वायरस के कारण इन दिनों क्रिकेट गलियारों में पूरी तरह से सन्नाटा छाया हुआ है। वैसे तो पूरे विश्व भर में तमाम क्षेत्र में बंद दिखायी पड़ रहा है, इसी तरह से क्रिकेट के मैदान भी पिछले करीब डेढ़ महीनों से सूने पड़े हैं जिसमें कोई क्रिकेट सीरीज का आयोजन नहीं किया जा रहा है इसी कारण से इन दिनों क्रिकेटर्स अपने घरों में कैद हैं।

कमिंस ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशंस के साथ जुड़े लाइव चैट में

क्रिकेटर्स इसी खाली समय को इंस्टाग्राम लाइव के माध्यम से बिता रहे हैं। जिसमें वो किसी ना किसी खिलाड़ी या ग्रुप के साथ कनेक्टर होकर अपने मन की बात बता रहे हैं। जिसमें साथ ही वो अपने लिए सबसे मुश्किल और सबसे आसान बातें भी बता रहे हैं।

Advertisment
Advertisment

पैट कमिंस ने विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं इस भारतीय बल्लेबाज को आउट करना माना सबसे मुश्किल 2

इंटरनेशनल क्रिकेट में क्रिकेट की कोई हलचल ना होने के कारण क्रिकेटर्स अपने घरों से ही इंस्टाग्राम लाइव कर अपनी बातें साझा कर रहे हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज पेट कमिंस शनिवार को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स एसोसिएशन के साथ लाइव इंस्टाग्राम पर जुड़े।

कमिंस ने अपने डेब्यू विकेट को लेकर बात की

ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टीम में सबसे प्रमुख खिलाड़ियों में से एक पैट कमिंस से कई तरह के सवाल किए गए जिसमें उन्होंने अपने जबाव दिए। इंटरनेशनल क्रिकेट में वैसे तो कमिंस ने 2011 में ही डेब्यू कर लिया था लेकिन उसके बाद से वो क्रिकेट से दूर रहे।

पैट कमिंस ने विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं इस भारतीय बल्लेबाज को आउट करना माना सबसे मुश्किल 3

Advertisment
Advertisment

जिसके बाद उन्होंने फिर से 2017 में वापसी की और तब से लेकर अब तक वो क्रिकेट जगत के सबसे बेहतरीन गेंदबाज बन चुके हैं। पेट कमिंस ने 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू पर जैक कालिस को आउट करने पर बात कही लेकिन साथ ही कालिस की तारीफ करते हुए कहा कि “जैक्स कालिस सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक थे। उन्हें बहुत अच्छा लगा।”

चेतेश्वर पुजारा को बताया गेंदबाजी में सबसे मुश्किल बल्लेबाज

इसके अलावा जब पैट कमिंस से उनके सामने सबसे मुश्किल बल्लेबाज के बारे में पूछा तो उन्होंने 2018-19 की सीरीज में भारत के चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ गेंदबाजी को सबसे मुश्किल करार दिया।

पैट कमिंस ने विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं इस भारतीय बल्लेबाज को आउट करना माना सबसे मुश्किल 4

दुर्भाग्य से उनमें बहुत सारे हैं। लेकिन मैं किसी और के साथ जाने वाला हूं और वो भारत के पुजारा हैं। वो हमारे लिए सिर  दर्द थे। वो उस सीरीज में उनके लिए(भारत) एक चट्टान थे। वास्तव में उन्हें आउट करना मुश्किल था। पूरे दिन शांत मिजाज से बल्लेबाजी करते हैं। मुझे लगता है कि वो टेस्ट क्रिकेट में अब तक के सबसे मुश्किल बल्लेबाज हैं।”