शेन वार्न के निधन का ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब तक नहीं कर पा रहे हैं यकिन, पैट कमिंस ने कही बड़ी बात 1
Players of Australia cricket team observe a minute silent to pay tribute to Shane Warne prior to start of 2nd day play of first cricket test match between Pakistan and Australia at the Pindi Stadium, in Rawalpindi, Pakistan, Saturday, March 5, 2022. Warne, widely regarded as one of the greatest players, most astute tacticians and ultimate competitors in the long history of cricket, has died. He was 52. (AP Photo/Anjum Naveed)

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम 24 साल के लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान का दौरा कर रही है। पाकिस्तान की सरजमीं पर इतने सालों के इंतजार के बाद जिस दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम पहला मैच खेलने जा रही थी, उसी दिन शाम होते-होते ऑस्ट्रेलियाई टीम को झकझोर देने वाली खबर मिली।

शेन वार्न के निधन से ऑस्ट्रेलियाई टीम हो गई थी स्तब्ध

इस खबर ने ना केवल पाकिस्तान के मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्कि पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया। जहां ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिन गेंदबाज शेन वार्न ने केवल 52 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया।

Advertisment
Advertisment

Shane Warne's manager made a big disclosure told what happened in the hotel room that night

लेग स्पिन के जादूगर कहे जाने वाले महान शेन वार्न को 4 मार्च के ही दिन थाईलैंड में उनके अपने विला में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इसके बाद हर कोई स्तब्ध रह गया।

पाकिस्तान में मौजूद कंगारू टीम को नहीं हो पा रहा था यकिन

शेन वार्न के दुनिया छोड़ चल बसने की खबर पर किसी को यकिन ही नहीं हो रहा है। शेन वार्न के निधन के करीब 1 सप्ताह का समय गुजर गया है, लेकिन अब भी पाकिस्तान के मौजूद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को यकिन नहीं हो पा रहा है।

शेन वार्न के निधन का ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब तक नहीं कर पा रहे हैं यकिन, पैट कमिंस ने कही बड़ी बात 2

Advertisment
Advertisment

इस बार को खुद ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने माना है। पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच से ठीक पहले पैट कमिंस ने अपने देश के इस दिग्गज खिलाड़ी को याद किया।

वार्न से जुड़े किस्से सुनाकर बांट रहे हैं दुख- पैट कमिंस

पैट कमिंस का मानना है कि उनके खिलाड़ी इस बात पर यकिन ही नहीं कर पा रहे थे, और एक-दूसरे से शेन वार्न से जुड़े किस्सों को याद कर इस दुख को बांट रहे हैं। पैट कमिंस ने कहा कि,  “किसी को यकीन नहीं हो रहा है। हमने वॉर्नी से जुड़े कई किस्से सुनाए। वो हम सभी का हीरो था और सबसे पसंदीदा क्रिकेटरों में से एक।”

शेन वार्न के निधन का ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अब तक नहीं कर पा रहे हैं यकिन, पैट कमिंस ने कही बड़ी बात 3

कमिंस ने आगे बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में माइकल स्वेपसन डेब्यू करने जा रहे हैं, जो शेन वार्न का अनुसरण करेंगे। कमिंस ने कहा,  “वो भी वॉर्नी की तरह लेग स्पिनर है और उसका अनुसरण करने की कोशिश करेगा।”