भारतीय टीम से बाहर चल रहे पठान बंधू कर रहे हैं ऐसा नेक काम, जिसे जान बढ़ जायेगी आपकी नजरो में इज्जत 1

एक तरफ जहाँ पूरे भारतीय क्रिकेट में उथल पुथल मची हुई हैं, तो वही दूसरी तरफ लम्बे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे इरफ़ान पठान और युसूफ पठान कर रहे हैं कुछ ऐसा काम, कि जिसे देख आप सभी उन पर गर्व करने लगेंगे.   महेंद्र सिंह धोनी को अपना पसंदीदा क्रिकेटर बता चुकी दिशा पाटनी, धोनी या युवराज नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी के साथ जाना चाहती है डेट पर

किया एक नेक काम 

Advertisment
Advertisment
भारतीय टीम से बाहर चल रहे पठान बंधू कर रहे हैं ऐसा नेक काम, जिसे जान बढ़ जायेगी आपकी नजरो में इज्जत 2
pc: google

शुक्रवार, 22 जून को ऑल इरफ़ान पठान और उनके बड़े भाई युसूफ पठान अपने पिता के साथ बड़ोदा के कई स्कूलों में पहुंचे और बच्चों के साथ खूब एन्जॉय किया. साथ ही पठान परिवार ने हर एक स्कूल के 10 बच्चों (खासतैर पर, जो पूरी तरह से अनाथ) हैं. उन सभी का पूरा खर्चा उठाने का फैसला किया. पठान भाइयों ने औ एल पंड्या, आर के पंड्या, एमईएस बॉयज स्कूल और एमईएस गर्ल्स स्कूल और आत्म ज्योति स्कूल के 10 10 बच्चों को चुना और उन सभी का पूरा खर्चा उठाने का वायदा भी किया.

खुद दी जानकारी 

इस बात की जानकारी दिग्गज ऑल राउंडर इरफ़ान पठान ने खुद अपने सोशल मीडिया के इन्स्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से अपने फैन्स तक पहुंचाई. यहाँ देखे इरफ़ान पठान की इन्स्टाग्राम की पोस्ट:-   18.6 ओवर में अपना पहला मैच खेल रहे इरफ़ान पठान ने किया कुछ ऐसा कि रैना समेत पूरा ग्राउंड हो गया फैन

https://www.instagram.com/p/BVpKvqMFjtg/?taken-by=irfanpathan_official&hl=en

Advertisment
Advertisment

”स्कूल में बच्चों और टीचर्स से मिलने का अनुभव यादगार रहा.”

करेंगे हर संभव मदद 

भारतीय टीम से बाहर चल रहे पठान बंधू कर रहे हैं ऐसा नेक काम, जिसे जान बढ़ जायेगी आपकी नजरो में इज्जत 3
pc: google

इरफ़ान पठान और युसूफ पठान ने कहा, कि ‘‘हम सभी बच्चों की पूरी मदद करेंगे. साथ ही जिन बच्चों में कुछ कर गुजरने का दम हैं और जो ज्यादा से ज्यादा पढ़ना चाहते हैं, हम उनकी मदद करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. हम शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान देना चाहते हैं, ताकि बच्चों का भविष्य संवार सके.”

2007-08 में हुई थी शुरुआत 

भारतीय टीम से बाहर चल रहे पठान बंधू कर रहे हैं ऐसा नेक काम, जिसे जान बढ़ जायेगी आपकी नजरो में इज्जत 4
pc: google

यह कोई पहला मौका नहीं हैं, जब पठान भाई कोई नेक काम करने के लिए आगे आये हो. इरफ़ान पठान और युसूफ पठान ने साल 2007-08 में अपने पिता महमूद खान के नाम पर {महमूद खान एस पठान} फाउंडेशन की शुरुआत की थी. इस फाउंडेशन का एकमात्र उद्देश्य गरीबों और असहाय लोगों की मदद करना हैं. SRH vs KKR: केकेआर की हार के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाया युसूफ पठान का मजाक

भारतीय टीम से बाहर चल रहे पठान बंधू कर रहे हैं ऐसा नेक काम, जिसे जान बढ़ जायेगी आपकी नजरो में इज्जत 5
pc: google

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि साल 2013 में जब उतराखंड में बाढ़ और भारी तबाही आई थी, तब भी इरफ़ान पठान और युसूफ पठान ने लोगों में मदद के लिए खूब सारा दान किया था और बाढ़ ग्रस्त लोगो की सहायता में अपना योगदान दिया था.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.