इरफ़ान पठान अब बने सुपर कॉप, जल्द इस फिल्म में एक्टिंग करते हुए आयेंगे नजर, देखें वीडियो 1

4 जनवरी 2020 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान करने वाले इरफ़ान पठान ने भारतीय टीम के लिए 16 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कई उतार-चढ़ावों का सामना करते हुए काफ़ी बेहतरीन क्रिकेट खेली. 2007 के टी20 विश्व कप फाइनल में पठान ने गेंद से शानदार प्रदर्शन किया था.

भारत को पहला खिताब जिताने में उन्होंने काफ़ी अहम भूमिका निभाई थी. इसके अलावा पाकिस्तान के खिलाफ़ कराची टेस्ट में पहले ही ओवर में ली गई हैट्रिक भी उनके करियर का एक यादगार क्षण था. लेकिन क्रिकेट से रिटायर होने के बाद पठान अब फ़ैंस को एक नए अंदाज़ में नज़र आने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

पठान की डेब्यू फ़िल्म का टीज़र हुआ रिलीज़

नई भूमिका में इरफ़ान पठान

दरअसल पूर्व  भारतीय क्रिकेट स्टार इरफ़ान पठान जल्द ही एक तमिल फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं. ये पठान की डेब्यू फ़िल्म है जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार था. इस फिल्म का टीज़र-ट्रेलर आ चुका है जिसके बाद फ़ैंस के बीच इसे लेकर उत्सुकता बढ़ गई है. अब सभी को इस फ़िल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार है.

साउथ के सुपरस्टार और तमिल फ़िल्मों के अभिनेता चियान विक्रम इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे. इस फ़िल्म का निर्देशन आर.अजय ग्नानामुथु ने किया है. वो इससे पहले डिमोंट कॉलोनी और इमाइक्का नॉडिगल जैसी फ़िल्मों का भी निर्देशन कर चुके हैं.

Advertisment
Advertisment

स्पेशल कॉप की भूमिका में आएंगे नज़र

इरफ़ान पठान अब बने सुपर कॉप, जल्द इस फिल्म में एक्टिंग करते हुए आयेंगे नजर, देखें वीडियो 2

ये फ़िल्म एक एक्शन-थ्रिलर होगी जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर स्पेशल कॉप के किरदार में नज़र आएंगे जो एक साइबर एक्सपर्ट को पकड़ने के मिशन पर है. इस फ़िल्म को संगीत ऑस्कर-अवॉर्ड विजेता संगीतकार ए.आर रहमान ने दिया है. एक्शन और स्पेशल इफ़ैक्ट्स से भरपूर इस फ़िल्म के कई सीन विदेश में भी शूट किए गए हैं.

2019 में पठान ने एक्टिंग में अपनी शुरुआत को लेकर एक ट्वीट के जरिए संकेत दिए थे. वीडियो पोस्ट करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कैप्शन में लिखा था कि “New venture, new challenge looking forward to it”. महीनों की शूटिंग के बाद फ़िल्म का टीज़र रिलीज़ होने के बाद पठान के फ़ैंस काफ़ी खुश हैं.

भारत के लिए टेस्ट हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ हैं पठान

इरफ़ान पठान अब बने सुपर कॉप, जल्द इस फिल्म में एक्टिंग करते हुए आयेंगे नजर, देखें वीडियो 3

क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने के बाद इरफ़ान पठान बतौर कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट स्टार स्पोर्ट्स के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच श्रीलंका के खिलाफ़ 2 अक्टूबर 2012 को खेला था. इऱफ़ान पठान टेस्ट क्रिकेट में हरभजन सिंह के हैट्रिक लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज़ हैं.

टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपना आखिरी मैच 2008 में दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ़ अहमदाबाद  में खेला था. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पठान ने गेंद के अलावा बल्ले से भी काफ़ी बेहतरीन क्रिकेट खेली है. टेस्ट क्रिकेट में बेहतर बल्लेबाज़ी करते हुए बड़ौदा के पूर्व ऑलराउंडर ने 6 अर्धशतक और 1 शतक के साथ 1,105 रन बनाए हैं.

Umesh Sharma

Everything under the sun can be expressed in written form. So, I am practicing the same since the time I hold my consciousness and came to know pen and paper. Apart from being a Writer, Journalist, or...