ऑस्ट्रेलिया

क्रिकेट में नियमो को लेकर ऑस्ट्रेलिया की टीम बहुत सजग रहती है. यदि नियमो को कोई बड़ा खिलाड़ी भी तोड़ता है तो वो उसे सजा देते हैं. अब ऐसा ही एक बार फिर से देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट क्रिकेट में टीम के प्रमुख गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को सस्पेंड कर दिया है. वो पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच नहीं खेलेंगे.

ऑस्ट्रेलिया ने जेम्स पैटिंसन को किया सस्पेंड

ऑस्ट्रेलिया ने जेम्स पैटिंसन को किया सस्पेंड, पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे पहला मैच 1

मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में घरेलू क्रिकेट खेली जा रही है. जहाँ पर एक मैच के दौरान उनके प्रमुख गेंदबाज जेम्स पैटिंसन ने कोड ऑफ़ कंडक्ट के नियमो का तोडा है. दरअसल शेफील्ड शील्ड टूनामेंट के दौरान एक मैच में क्वीन्सलैंड के खिलाफ खेलते हुए वो अंपायर और विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ उलझ गये थे.

Advertisment
Advertisment

पिछले 18 हफ्ते में पैटिंसन ने तीसरी बार नियमो को तोडा है. जिसके कारण उन्हें अब सस्पेंड कर दिया गया है. जिसके कारण वो अब गाबा में होने वाले पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलते हुए नहीं नजर आयेंगे. पैटिंसन को लेवल 2 का दोषी पाया गया था जिसके कारण उनपर कड़ा फैसला लिया गया.

जेम्स पैटिंसन ने बाद में घटना पर मांगी माफ़ी

ऑस्ट्रेलिया ने जेम्स पैटिंसन को किया सस्पेंड, पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे पहला मैच 2

एक टेस्ट से बाहर होने के बाद जेम्स पैटिंसन को अपनी गलती का अहसास हुआ है. जिसके कारण उन्होंने इस घटना के बारें में कहा कि

मैंने उस एक पल में गलती कर दी, मुझे तुरंत ही इस बात का एहसास हुआ और मैंने इसके लिए उसी वक्त माफी मांगी. अंपायर और विरोधी खिलाड़ियों से इस बात के लिए माफी मांगी. मैंने गलती की और इस बात को मैं स्वीकार करता हूं और सजा भी मंजूर है. मुझे एक टेस्ट मैच से दूर रहना पड़ेगा. यह फैसला करने के पीछे की वजह है गलती मेरी है.  

पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलिया ने जेम्स पैटिंसन को किया सस्पेंड, पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलेंगे पहला मैच 3

हाल में ही घर पर ऑस्ट्रेलिया ने पहले श्रीलंका को और उसके बाद पाकिस्तान की टीम को टी20 सीरीज में बहुत बुरी तरह से हराया है. अब एशेज सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट सीरीज खेल रही है. जिसका पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 21 नवंबर से गाबा में खेला जायेगा. जिसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ ही उन्हें एक डे-नाईट टेस्ट भी खेलना है.