अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम हुई घोषित, इस युवा खिलाड़ी को मिली कप्तानी 1

अंडर-19 एशिया कप के लिए बीसीसीआई  ने टीम की घोषणा कर दी है. महाराष्ट्र के बल्लेबाज पवन शाह 29 सितंबर से ढाका में शुरू हो रहे एशिया कप में आर्यन जुयाल की जगह भारतीय अंडर 19 टीम का कप्तान बनाया गया है.

श्रीलंका दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों को रखा गया है बरक़रार 

Advertisment
Advertisment

Image result for पवन शाह

श्रीलंका दौरे पर जाने वाले अधिकांश खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है जबकि आर्यन को टीम से बाहर कर दिया गया है. आर्यन अभी सिर्फ 16 साल के हैं, लेकिन अगले अंडर 19 विश्व कप में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि बीसीसीआई की नीति किसी खिलाड़ी को लगातार दो जूनियर विश्व कप में खेलने की स्वीकृति नहीं देती.

इस बीच शाह और वेदांत मुर्कर चार देशों के टूर्नामेंट में भारत ए और भारत बी की अगुआई करेंगे। टूर्नामेंट में नेपाल और अफगानिस्तान की टीमें भी हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट का आयोजन लखनऊ में 12 से 18 सितंबर तक किया जाएगा.

ऐसे में देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि राहुल द्रविड़ की कोचिंग में ये युवा खिलाड़ी इस बार कैसा प्रदर्शन करते हैं. श्रीलंका में टीम का प्रदर्शन अच्छा रहा था.

Advertisment
Advertisment

एशिया कप के लिए भारत अंडर 19 टीम:

Image result for पवन शाह

पवन शाह (कप्तान), देवदत्त पदीकल, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, यश राठौड़, आयुष बडोनी, नेहल वढेरा, सिद्धार्थ देसाई, हर्ष त्यागी, अजय देव गौड़, परब सिमरन सिंह, यतिन मंगवानी, मोहित जांगड़ा, समीर चौधरी और राजेश मोहंती।

चतुष्कोणीय श्रृंखला के लिए अंडर 19 ए टीम:

पवन शाह (कप्तान), देवदत्त पदीकल, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, परब सिमरन सिंह, यश राठौड़, आयुष बडोनी, नेहल वढेरा, सिद्धार्थ देसाई, हर्ष त्यागी, अजय देव गौड़, यतिन मंगवानी, मोहित जांगड़ा, समीर चौधरी और राजेश मोहंती

अंडर-19 की बी टीम 

दांत मुकर (कप्तान और विकेटकीपर), ठाकुर तिलक वर्मा, कमरन इकबाल, वामसी कृष्ण, प्रसाद रंजन पॉल, ऋषब चौहान, सिद्धांत राणा, साईं कुमार विश्वास (विकेटकीपर), शुभांग हेगड़े, रिजवी समीर, पंकज यादव, आकाश सिंह, अशोक संधू, आयुष सिंह, नीतीश रेड्डी, सबीर खान, सहिल राज, राजवर्धन हैंगगेकर