Pawan Shah's record double century, India Under-19 scam

हम्बनटोटा, 25 जुलाई: पवन शाह के रिकार्ड दोहरे शतक से विशाल स्कोर खड़ा करने वाली भारत अंडर-19 टीम ने आज यहां श्रीलंका अंडर-19 के शीर्ष क्रम को झकझोर कर दूसरे युवा टेस्ट क्रिकेट मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली।

शाह ने 282 रन बनाये जो अंडर-19 युवा टेस्ट मैचों में किसी भारतीय का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने तन्मय श्रीवास्तव का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ पेशावर में 220 रन बनाये थे। शाह का स्कोर युवा टेस्ट मैचों में आस्ट्रेलिया के क्लिंटन पीक के नाबाद 304 रन के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। पीक ने 1995 में भारत के खिलाफ मेलबर्न में यह पारी खेली थी।

Advertisment
Advertisment

शाह ने अपनी पारी में 382 गेंदों का सामना किया तथा 33 चौके और एक छक्का लगाया। भारतीय टीम ने सुबह चार विकेट पर 428 रन से आगे खेलते हुए अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 613 रन बनाकर समाप्त घोषित की। कल अथर्व तायडे (177) के साथ दूसरे विकेट के लिये 263 रन जोड़ने वाले शाह ने आज नेहाल वाढेरा (64) के साथ पांचवें विकेट के लिये 160 रन की साझेदारी की।

श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 140 रन बनाये हैं। श्रीलंका अंडर-19 अभी भारतीय टीम से 473 रन पीछे है। बायें हाथ के तेज गेंदबाज मोहित जांगड़ा (43 रन देकर तीन विकेट) ने श्रीलंका का शीर्ष क्रम झकझोर कर उसका स्कोर तीन विकेट पर 34 रन कर दिया।

इसके बाद पासिंदु सूरियाबंडारा (नाबाद 51) ने जिम्मेदारी संभाली और कामिल मिशारा (44) के साथ मिलकर स्कोर 91 रन तक पहुंचाया। बायें हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने मिशारा को बोल्ड करके यह साझेदारी तोड़ी। स्टंप उखड़ने के समय सूरियाबंडारा के साथ सोनल दिनुशा 24 रन पर खेल रहे थे।