PBKS

IPL 2022 के 60वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना आरसीबी (RCB) से होने वाला है। वैसे तो यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम होने वाला है क्योंकि जहां एक तरफ इस जीत के बाद आरसीबी प्लेऑफ में जाने वाली टीमों में प्रबल दावेदार हो सकती है तो वहीं दूसरी तरफ अगर PBKS यह मैच जीतती है तो इनका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना कायम रह सकता है नहीं तो इनके लिए प्लेऑफ तक का रास्ता तय करना फिर मुश्किल हो जायेगा। इस मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ PBKS की प्लेइंग इलेवन किस प्रकार हो सकती है चलिए आगे जानते हैं।

ओपनिंग जोड़ी से होगी उम्मीदें

PBKS

Advertisment
Advertisment

PBKS का इस सीजन का प्रदर्शन अबतक ठीकठाक ही रहा है। वहीं शुक्रवार को आरसीबी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में PBKS की तरफ से ओपनिंग जोड़ी से काफी उम्मीदें होने वाली है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ओपनिंग के लिए PBKS की तरफ से जॉनी बेयर्स्टो और शिखर धवन हो सकते हैं। बोयर्सेटो इस सीजन में वैसे तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाये हैं लेकिन पिछले मैच में इनकी अर्धशतकीय पारी के बदौलत ही PBKS ने राजस्थान रॉयल्स के सामने 190 रनों का लक्ष्य रोकने में कामयाब हो पायी थी। वहीं इनके स्टार ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने अबतक इस सीजन में जमकर रन बनाये हैं। वो 11 मैचों में 42.33 की औसत से 381 रन बना चुके हैं।

इनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन और भनुका राजाुक्षा पर मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी होने वाली है। तीनों ही खिलाड़ी इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। लिविंगस्टोन हर मैच में ही अपने लंबे छक्को की वजह से लाइमलाइट लूट करक ले जाते हैं। आरसीबी के खिलाफ होने वाले मैच में भी इनसे काफी उम्मीदें हैं। इन्होंने इस सीजन में 3 अर्धशतक की मदद से 31.50 की औसत से 315 रन ठोक चुके हैं।

स्टार गेंदबाज पर टिकी है सबकी निगाहें

RCB के खिलाफ PBKS के इन खिलाड़ियों हर होगी सबकी निगाहें, यहां देखें संभावित Playing XI 1

शुक्रवार को खेले जा रहे 60वें मुकाबले में PBKS की तरफ से इनके स्टार गेंदबाज कगिसो रबाडा पर फैंस की निगाहें टीकी रहने वाली है। रबाडा के लिए यह सीजन बोहद ही शानदार रहा है और इन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से अबतक 18 विकेट चटका चुके हैं जिसमें इन्होंने 2 बार 4 विकेट भी चटकाने का भी कारनामा कर चुके हैं। पर्पल कैप की लिस्ट में ये चौथे स्थान पर है।

Advertisment
Advertisment

इनके अलावा PBKS की तरफ से राहुल चाहर जिन्होंने इस सीजन में अबतक 12 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं, अर्शदीप सिंह जिन्होंने शुरूआत के मैचों में कुछ खास तो नहीं कर पाये लेकिन पिछले कुछ मैचों में विकेट चटकाते हुए दिख रहे हैं, से काफी उम्मीदें रहने वाली है।

PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन

मयंक अग्रवाल (कप्तान), जॉनी बेयर्स्टो, शिखर धवन, जीतेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, भनुका राजापक्षा, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, सनदीप सिंह, राहुल चाहर।