PBKS vs DC: आईपीएल 2022 का 64वां मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मुकाबले में मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने मिशेल मार्श की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए।
इसके जवाब में पंजाब किंग्स नौ विकेट के नुकसान पर महज 142 रन ही बना सकी। लिहाजा, 17 रन से दिल्ली कैपिटल्स ने यह मुकाबला जीत लिया। वहीं, इस मुकाबले में कई रिकार्ड्स (PBKS vs DC Stats Review) भी बने।
PBKS vs DC Stats Review

1. डेथ ओवरों में पेस अटैक के बीच सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट
9.62 जीटी
9.91 पीबीकेएस *
10.03 एलएसजी
10.06 एसआरएच
10.42 डीसी
2. ऋषभ पंत पहली बार आईपीएल में स्टंप आउट हुए हैं.
3. आईपीएल (PBKS vs DC Stats Review) मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले स्पिनर:
केविन पीटरसन डरबन 2009
मार्लन सैमुअल्स कटक 2012
जे सुचित मुंबई डब्ल्यूएस 2022
लियाम लिविंगस्टोन मुंबई डीवाईपी 2022
4. इस सीज़न में डीवाई पाटिल में पहली नौ पारी में 160 या उससे कम रन बनाने वाली टीमें ने आठ मैच हारे हैं।
5. इस सीजन में केवल दूसरी बार दिल्ली कैपिटल्स पावरप्ले के अंदर तीन विकेट लेने में सफल रही है।

6. आईपीएल में 1000+ रन और 100+ विकेट:
ड्वेन ब्रावो
रवींद्र जडेजा
सुनील नरेन
अक्षर पटेल
7. इस आईपीएल में लिविंगस्टोन (PBKS vs DC Stats Review) दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आउट हुए:
ब्रेबोर्न: 2(3) अक्षर की गेंद पर स्टंप आउट हुए
डीवाई पाटिल: 3(5) कुलदीप की गेंद पर स्टंप आउट हुए
8. शार्दुल ठाकुर ने अपने आईपीएल करियर का सबसे बेस्ट स्पेल (4 विकेट 28 रन) डाला।