PCB में बड़ा फेरबदल, ICC के पूर्व CFO फैसल हसनैन बने नये CEO 1

PCB: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भी इन दिनों बदलाव के दौर से गुजर रहा है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) से पहले टीम के चयन होते ही पाकिस्तानी टीम में भूचाल आ गया था. बावजूद इसके इन हालातों से लड़ते हुए पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप में बढ़िया प्रदर्शन किया. वहीं, एक बार फिर से बोर्ड ने एक बड़ा बदलाव किया है.

वसीम खान की जगह लेंगे फैसल हसनैन

PCB में बड़ा फेरबदल, ICC के पूर्व CFO फैसल हसनैन बने नये CEO 2

Advertisment
Advertisment

टी20 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) लंबे अंतराल के बाद पाकिस्तान में विदेशी टीमों के खिलाफ मेजबानी करने में सफलता पाई है. वेस्टइंडीज के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज खेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ भी मेजबानी करेगी. वहीं, अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी (ICC) के पूर्व मुख्य वित्तीय अधिकारी फैसल हसनैन (Faisal Hasnain) को बड़े पद से नवाजा है. उन्हें वसीम खान (Wasim Khan) की जगह नया कार्यकारी अधिकारी (CEO) नियुक्त किया है. हसनैन जनवरी में अपना कार्यभार संभालेंगे. हसनैन आईसीसी के सीएफओ ( ICC CFO) के रुप में 2007, 2015, 2016 और 2023 चक्र के वाणिज्यिक अधिकारों की बिक्री में शामिल रह चुके हैं. इसके अलावा वो जिम्बाब्वे क्रिकेट को भी अपनी सेवा दे चुके हैं.

हसनैन के अनुभव से PCB को मिलेगा फायदा

PCB में बड़ा फेरबदल, ICC के पूर्व CFO फैसल हसनैन बने नये CEO 3

फैसल हसनैन को नया सीइओ नियुक्त करे के संबंध में पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने एक बयान में कहा,

”फैसल वर्ल्ड क्रिकेट में जाना माना नाम हैं. कारपोरेट संचालन, वित्तीय प्रबंधन और वाणिज्यिक समझ में उनकी श्रेष्ठता का सभी सम्मान करते हैं. उनके अपार अनुभव का पाकिस्तान क्रिकेट को काफी फायदा मिलेगा.”

वहीं, हसनैन ने कहा कि वह पाकिस्तान क्रिकेट की छवि को सुधारने के लिए काम करेंगे.

Advertisment
Advertisment

रमीज राजा ने बताया विजन

PCB में बड़ा फेरबदल, ICC के पूर्व CFO फैसल हसनैन बने नये CEO 4

रमीज राजा ने आगे कहा,

”जैसे-जैसे हम आगे बढ़ते हैं, वैसे-वैसे मैं पाकिस्तान क्रिकेट के लिए पीसीबी अध्यक्ष के दृष्टिकोण को पूरा करने, लाखों उत्साही पाकिस्तान क्रिकेट फैन्स की उम्मीदों को पूरा करने और हमारे मौजूदा वाणिज्यिक भागीदारों, आईसीसी और अन्य क्रिकेट बोर्डों के साथ संबंधों को मजबूत करने और नई साझेदारी विकसित करने में अपनी भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं.”