पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भेजा अपने घर पर क्रिकेट खेलने का निमंत्रण 1

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने वेस्ट इंडीज टीम को 2 ट्वेंटी-20 मैचों की सीरीज के लिए आमंत्रित किया है, जो पाकिस्तान में होंगे. पहले वेस्ट इंडीज टीम ने पाकिस्तान टीम को आमंत्रित किया, उसमे भी 2 ट्वेंटी-20 मैच होंगे जो फ्लोरिडा यूएस में खेले जाएंगे.

यह भी पढ़े : 2016 में लम्बे समय बाद टीम में वापसी करते ही इन खिलाड़ियों ने किया टीम में अपनी जगह पक्की

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की कार्यकारी समिति के चेयरमैन नजाम सेठी ने कहा,

“हमने वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड से कहा है, कि इंग्लैंड के दौरे के बाद मार्च में वेस्ट इंडीज की टीम को पाकिस्तान आकर 2 ट्वेंटी-20 खेलने होंगे उसके बाद ही पाकिस्तान की टीम फ्लोरिडा में जाकर वेस्ट इंडीज के खिलाफ मैच खेलेगी.”

आगे उन्होंने कहा, कि हमने उन्हें ये भी बताया, कि पाकिस्तान में सुरक्षा की स्थिति अब सुधर चुकी है और हाल में ही ज़िम्बाब्वे की टीम भी पाकिस्तान आकर पूरी सीरीज खेल कर गई है, इसके बाद वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड के पास इस आमंत्रण कों ठुकराने का कोई कारण नहीं होगा.

यह भी पढ़े : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बीसीसीआई के खिलाफ लीगल कारवाई करने की अनुमति मिली

Advertisment
Advertisment

नज़ाम सेठी ने आगे कहा, कि आईसीसी के द्वारा गठित पाकिस्तान टास्क टीम के अध्यक्ष ,जाइल्स क्लार्क, भी जल्द ही अपनी पत्नी के साथ पाकिस्तान आयेंगे, वह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य अतिथि होंगे और हम उनकी मुलाकात गृह सचिव के साथ कराएँगे और उनकी सुरक्षा की स्थिति पर भी ध्यान देंगे.

हालाँकि, जमाईका रिपोर्ट के द्वारा ऐसा लगता है, कि वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड इस आमंत्रण को ठुकरा सकती है क्योंकि उन्हें अब तक पाकिस्तान की सुरक्षा व्यवस्था पर पूरा भरोसा नहीं है.

2009 में जब श्रीलंका की टीम पाकिस्तान गयी थी, तो श्रीलंकन खिलाड़ियों से भरी हुयी बस पर आक्रमण हुआ, जिसमे कुछ खिलाड़ी घायल हुए थे, तब से पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए 2009 से नो-गो जोन लगा हुआ है.