एहसान मनी ने कहा, भारत-पाक सीरीज विश्व क्रिकेट के लिए बढ़िया चीज 1

क्रिकेट जगत की दो सबसे चिर-विरोधी टीमें भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच किसी जंग से कम नहीं होता है। भारत और पाकिस्तान के बीच जब क्रिकेट मुकाबला खेला जाता है, तो इस पर पूरे क्रिकेट जगत की नजरें रहती हैं। दोनों ही देशों के क्रिकेट फैंस भी अपनी-अपनी टीम के लिए सबकुछ करने को तैयार रहते हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर लगातार हो रहे हैं प्रयास

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले करीब 8 सालों की बात करें तो अब तक आईसीसी इवेंट के अलावा कभी भी आमना-सामना नहीं हो सका है। दोनों ही देश के बीच राजनीतिक रिश्तों में तल्खी है इसी कारण से दोनों टीमों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज पर रोक है।

Advertisment
Advertisment

एहसान मनी ने कहा, भारत-पाक सीरीज विश्व क्रिकेट के लिए बढ़िया चीज 2

एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज को बहाल करने के लिए समय-समय पर प्रयास किे गए लेकिन वो एक भी बार मुमकिन नहीं हो सका। जिसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बार-बार इसका प्रयास किया।

एहसान मनी ने भारत-पाक क्रिकेट को विश्व क्रिकेट के लिए बताया अच्छा

पीसीबी की तरफ से भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर एक बार फिर से बयान आया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन एहसान नहीं ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज को लेकर बड़ी बात कही है। जिसमें उनका मानना है कि भारत-पाक टीम के बीच क्रिकेट मैच विश्व क्रिकेट के लिए अच्छी बात है।

शोएब मलिक

Advertisment
Advertisment

एहसान मनी ने कहा कि “भारत और पाकिस्तान के मैच दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले क्रिकेट मैच हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल और एशियाई क्रिकेट परिषद के इवेंट्स के अलावा हम भारत सरकार की नीति के कारण एक-दूसरे के खिलाफ नहीं खेलते हैं। ये वैश्विक क्रिकेट की भलाई के लिए अच्छा होगा कि अगर हम एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं, हालांकि हमारी योजना में हम भारत के खिलाफ किसी भी द्विपक्षीय सीरीज को ध्यान में नहीं रखते हैं।”

अपने हितों को आगे रखने से बेहतर विश्व क्रिकेट की करें भलाई

एहसान मनी ने इसके बाद कहा कि” मुझे इस बात का अंदेशा नहीं है कि कुछ देश अपने हितों को एक खेल से भी आगे रखते हैं। हम सभी वैश्विक खेल और विश्व क्रिकेट की भलाई के लिए कर्तव्य का पालन करते हैं और इससे पहले अपने अल्पकालिक हितों को भी नहीं रखते हैं।”

एहसान मनी ने कहा, भारत-पाक सीरीज विश्व क्रिकेट के लिए बढ़िया चीज 3

आखिर में एहसान मनी ने आईसीसी के चैयरमैन के अगले शख्स के तौर भारत-पाक क्रिकेट रिश्तों में भूमिका को लेकर कहा कि “शशांक मनोहर उत्कृष्ट थे और मुश्किल समय में जरूरी नेतृत्व आईसीसी प्रदान करते थे। मुझे उम्मीद है कि अगला चैयरमैन भी ऐसा करेगा। एशिया कप को कोरोना के कारण स्थगित किया गया है।”