भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय सीरीज से मुकर जाने के बाद बीसीसीआई के खिलाफ पीसीबी ने उठाया ये कदम 1

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारत के क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर एमओयू का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाते हुए अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को लीगल नोटिस भेज दी है,जिसको लेकर आईसीसी ने तीन सदस्यों की पैनल का गठन करते हुए विवाद प्रस्ताव समिति बना दी।

इसी बीच पीसीबी का यह कहना है कि,‘बीसीसीआई ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं कराके समझौता ज्ञापन का सम्मान नहीं किया है।’

Advertisment
Advertisment

आईसीसी के पास पाकिस्तान ने भेजी लीगल नोटिस

भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय सीरीज से मुकर जाने के बाद बीसीसीआई के खिलाफ पीसीबी ने उठाया ये कदम 2

पीसीबी ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि,“ बीसीसीआई ने एमओयू पर हस्ताक्षर करने के बावजूद भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज से मुकर जाने के बाद हमें मजबूरन आईसीसी के पास अपनी शिकायत दर्ज करानी पड़ रही है। अब यह मामला आईसीसी के विवाद प्रस्ताव समिति में ही निपटेंगे,जिसके लिए हम पूरी तत्परता के साथ अपना पक्ष रखेंगे।”

बीसीसीआई के साथ विवाद के निपटारों को लेकर लड़ेगी कानूनी लड़ाई

Advertisment
Advertisment

भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय सीरीज से मुकर जाने के बाद बीसीसीआई के खिलाफ पीसीबी ने उठाया ये कदम 3

आपकों बता दें, आईसीसी ने पाकिस्तान के इस शिकायत को लेकर तीन सदस्यीय पैनल का गठन किया है,जिसमें आन. माइकेल बेलौफ को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। विवाद प्रस्ताव समिति के नाम से बनी इस पैनल में अन्य दो सदस्यों में एक पाकिस्तान क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड और दूसरा भारतीय क्रिकेट बोर्ड का सदस्य रहेगा। इसके अलावा दोनों क्रिकेट बोर्डों के बीच उत्पन्न हुए इस झगड़े का निपटारा ब्रिटिश लाॅ के अनुरूप किया जाएगा।

बीसीसीआई पर लगा एमओयू से मुकरने का आरोप

भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय सीरीज से मुकर जाने के बाद बीसीसीआई के खिलाफ पीसीबी ने उठाया ये कदम 4

आपको बता दें, राजनीतिक तनाव के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी तरह का द्विपक्षीय खेल कराने को लेकर भारतीय सरकार ने मनाही कर दी है, जिसकी वजह से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला जा रहा है।

भारत-पाक के बीच द्विपक्षीय सीरीज से मुकर जाने के बाद बीसीसीआई के खिलाफ पीसीबी ने उठाया ये कदम 5

वहीं 2014 में पीसीबी और बीसीसीआई के बीच एक समझौता ज्ञापन हुआ था जिसमें दोनों देशों के बीच 2015 से 2023 के बीच कुल छह द्वीपक्षीय श्रृंखला खेलने को लेकर रजामंदी बनी थी।

एमओयू में किए गए समझौते के अनुसार, कुल 6 सीरीज में से पाकिस्तान चार सीरीज की मेजबानी करेगा। इसके लिए मई में बीसीसीआई के मुकर जाने पर कानूनी नोटिस भेजा था।