पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड

विश्व कप में मिली नाकामी के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अब एक नए सीरे से एक नई टीम बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह ना बना पाने का पाकिस्तान टीम को एक ऐसा झटका लगा है, कि टीम अब आगे एक एक कदम फूंक फूंक कर रखना चाहती है.

ख़बरों की माने तो पीसीबी अब हर एक प्रारूप के लिए एक नया कप्तान और नये कोच को नियुक्त करने के बारे में सोच रही है. आज से पहले आप लोगों ने तीनों प्रारूपों के लिए अलग अलग कप्तान बनाये जाने की बात जरुर सुनी होगी. मगर टेस्ट, वनडे और ट्वेंटी-20 के लिए भी अलग अलग कोच…

Advertisment
Advertisment

कुछ ऐसी है पाकिस्तान बोर्ड की रणनीति

पाकिस्तान को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनाने पीसीबी जल्द उठाने वाली, कोच और कप्तान पर यह बड़ा कदम 1

मिड डे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक उच्च अधिकारी ने अपने बयान में यह बात साफतौर पर कही है, कि अगले महीने बोर्ड क्रिकेट कमिटी के बैठक में अलग अलग कप्तान और कोच के बारे में विचार विमर्श जरुर करेगी. सूत्र ने अपने बयान में कहा,

”अगले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले वर्ल्ड टी-20 से पहले पाकिस्तान को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान आठ टेस्ट मैच खेलने है और यह मैच इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों के साथ होगे. इसको ध्यान में रखते हुए बोर्ड यह चाहता है, कि टीम के प्रदर्शन में सुधार आए. 

अगले साल टी-20 एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान को सिर्फ तीन एकदिवसीय मैच खेलने है. इसी चीज को ध्यान में रखते हुए पीसीबी सभी प्रारूपों के लिए अलग कप्तान और कोच की नियुक्ति के बारे में सोच रही है.”

सरफराज बने रह सकते हैं कप्तान

कप्तान

सूत्र की मानी जाए तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कई अधिकारी यही चाहते है, कि अगले साल खेले जाने वाले वर्ल्ड ट्वेंटी-20 तक सरफराज अहमद को कप्तान और मिकी आर्थर को कोच के पद पर बरकरार रखा जाए. पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी भी अपने बयानों में यह बात कह चुके है.

Advertisment
Advertisment

खबरों के मुताबिक, पीसीबी पाकिस्तान टीम के लिए 2 हेड कोच भी रख सकती है.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.