मैच में ख़राब गेंदबाज़ी करने वाले इमाद वसीम का लोगो ने उड़ाया था मजाक, सलमान खान से है सम्बन्ध 1

चैंपियंस ट्राफी में महामुकाबले में भारत का सामना पाकिस्तान से हुआ.  मैच में टॉस जीत कर पाक के कप्तान सरफराज ने पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया.

भारत ने की दमदार शुरुआत 

Advertisment
Advertisment

मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारत का शुरुआत अच्छी रही . टीम के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन और रोहित शर्मा ने पहले विकेटके लिए  136 रन की साझेदारी की. पाक के खिलाफ शिखर धवन काफी ज्यादा आक्रामक नज़र आए  . उन्होंने 65 रन की शानदार पारी खेली. अपनी पारी के दौरान  उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का लगाया.

रोहित और कोहली ने टीम को दिया आधार 

शिखर धवन के आउट होने के बाद टीम के कप्तान कोहली बल्लेबाज़ी करने मैदान में आए.   इसके बाद रोहित और कोहली ने मिल कर  56 रन की साझेदारी की . खतरनाक होती इस साझेदारी  को बाबर आज़म ने तोड़ा. आजम ने रोहित का रन आउट कर के इस साझेदारी का अंत किया. रोहित  वो 91 रन बना के आउट हो गए.

युवराज और कोहली ने टीम को बड़े स्कोर तक पहुँचाया 

Advertisment
Advertisment

India v Pakistan - ICC Champions Trophy : News Photo

रोहित के आउट होने के बाद युवराज बल्ल्बाज़ी करने आए. युवराज  सिंह पाक के खिलाफ अपनी फॉर्म में दिखे.  उन्होंने ने   32 गेंदों में 53 रन बनाए. उन्होंने कोहली के साथ मिलकर 93 रन की साझेदारी की. इस दौरान दोनों ने अर्धशतक लगाया.  युवराज सिंह  के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवर में 3 छक्के लगाए.  इस पारी की वजह से भारत ने  319 रन बनाए.

पाक की शुरुआत रही अच्छी  

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पाक ने अच्छी शुरुआत रही . पाक के सलामी बल्लेबाज़ अली और शहजाद ने पहले विकेट के लिए  47 रन की साझेदारी की.  इस साझेदारी को भुवी ने तोड़ा. भुवनेश्वर ने शहजाद को 12 रन पर आउट किया.

आरसीबी के इस दिग्गज ने विराट कोहली और अनिल कुंबले के बीच चल रही लड़ाई को किया पुख्ता, बीच बचाव में सचिन, गांगुली और लक्ष्मण

मध्यमक्रम के बल्लेबाज़ हुए फ्लॉप 

शहजाद के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ी करने आए बाबर आज़म भी फ्लॉप रहें  और सिर्फ 8 रन बना के आउट हो गए . बाबर के  आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ कुछ खास नही कर सके .  दिग्गज बल्लेबाज़ मालिक और हाफिज भी फ्लॉप रहें . दोनों ने सिर्फ 15 और 33 रन बनाए. कप्तान सरफराज भी सिर्फ 15 रन बना पाएं . निचलेक्रम के बल्लेबाज़ भी जल्द ही आउट हो गए और पूरी टीम सिर्फ 165 रन पर आउट हो गए. भारत ने ये मैच 126 रन से जीत लिया.

India v Pakistan - ICC Champions Trophy : News Photo

गौतम गंभीर ने विश्वकप 2011 के फाइनल मैच को लेकर साझा किया एक खास पल, बताया वीरू के आउट होने के बाद कैसे बदल गये थे मैच के हालत

मैच में ख़राब गेंदबाज़ी के लिए इमाद वसीम का बना मजाक 

पाक के स्पिन गेंदबाज़ इमाद वासिम ने    9.1 ओवर में  66 रन बनाए , उनके आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या ने शानदार 3 छक्के लगाए. उनके ओवर की आखिरी गेंद पर 4 चौका लगा कर 23 बटोरे .इसके बाद पाक समर्थकों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया .

https://twitter.com/nazirology/status/871317150342017024