सचिन तेंदुलकर ने शेयर की खराब अंपायरिंग की एक वीडियो, फैंस ने उस पर भी उड़ाया कुमार धर्मसेना का मजाक 1

क्रिकेट एक ऐसा खेल हैं, जिसका नशा और जुनून हर किसी के सिर चढ़कर बोलता हैं. कहते हैं कि क्रिकेट के खेल में मैदान पर सबसे बड़ी भूमिका किसी बल्लेबाज की या गेंदबाज की नहीं, बल्कि अंपायर की होती हैं और यह बात बहुत हद तक सही भी है. अंपायर चाहे तो पल में खेल के रुक को बहुत ही आसानी के साथ बदल सकता हैं.

हाल में ही संपन्न हुए आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप को ही ले लीजिये… पूरे टूर्नामेंट के दौरान अंपायरिंग चर्चा का एक अहम केंद्र बनी रही. खराब अंपायरिंग के चलते खेल प्रेमी खासे खफा भी नजर आए और सिर्फ वर्ल्ड कप में ही नहीं, बल्कि आज कल क्रिकेट के खेल में खराब अंपायरिंग एक आम सी बात बनकर रह गयी हैं.

Advertisment
Advertisment

सचिन ने जारी की एक विवादित वीडियो

सचिन तेंदुलकर ने शेयर की खराब अंपायरिंग की एक वीडियो, फैंस ने उस पर भी उड़ाया कुमार धर्मसेना का मजाक 2

हाल में ही क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खराब अंपायरिंग की एक वीडियो शेयर की. वीडियो में गेंद बल्लेबाज को बीट करते हुए स्टंप्स पर जा लगती हैं और बेल्स अपनी जगह से खिसकर नीचे गिरने की बजाय दूसरी जगह चली जाती हैं, लेकिन उसके बाद भी अंपायर बल्लेबाजों को आउट करार नहीं देता.

वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता हैं, कि बेल्स के अपनी जगह से हटने के बाद अंपायर को बल्लेबाजों को आउट देना चाहिए था, लेकिन अंपायर ने ऐसा नहीं किया.

Advertisment
Advertisment

सचिन तेंदुलकर के यह वीडियो शेयर करने के बाद प्रशंसकों ने मैदान पर मौजूद इस अंपायर की तुलना श्रीलंका के कुमार धर्मसेना से करने से बिलकुल भी नहीं चुके. फैंस ने कमेंट कर कुमार धर्मसेना का जमकर मजाक उड़ाया.

https://twitter.com/yoyoAK619/status/1153971511335612416

https://twitter.com/ButterRoti1/status/1153975530250629121

धर्मसेना ने हुई थी यह गलती

सचिन तेंदुलकर ने शेयर की खराब अंपायरिंग की एक वीडियो, फैंस ने उस पर भी उड़ाया कुमार धर्मसेना का मजाक 3

एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल मैच के दौरान अंतिम ओवर के खेल में कुमार धर्मसेना ने इंग्लैंड की टीम को ओवरथ्रो के पांच रन अतिरिक्त दिए थे और इस ओवरथ्रो ने पूरे फाइनल मैच की तस्वीर को बदलकर रख दिया था. बाद में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेला गया यह फाइनल मैच टाई रहा और सुपर ओवर तक गया.

कुमार धर्मसेना इससे पहले कई बार अपने गलत फैसलों के चलते सुर्ख़ियों में बने रह चुके हैं. भारतीय खेल प्रेमी तो कुमार धर्मसेना को ट्रोल करने का एक भी मौका अपने हाथ से कभी जाने ही नहीं देते.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.