मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2020 का पहला मैच आबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 5 विकेट के अंतर से जीत लिया था और इस मुकाबले को जीतने के साथ ही चेन्नई ने पॉइंट्स टेबल पर 2 महत्वपूर्ण अंक भी अर्जित के लिए थे.
20 करोड़ से ज्यादा लोगो ने देखा आईपीएल का ओपनिंग मैच
आईपीएल 2020 के ओपनिंग मैच ने व्यूअरशिप के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ डाले हैं. दरअसल, बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर बताया कि पहले मैच यानी चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच को करीब 20 करोड़ लोगों ने देखा था, जो कि अपने आप में ही रिकॉर्ड है.
बता दें, कि अंबाती रायडू की 48 गेंदों पर 71 रन की शानदार पारी के चलते चेन्नई सुपर किंग्स की टीम मुंबई इंडियंस को इस मैच में हराने में कामयाब रही थी.
बार्क के अनुसार, 20 करोड़ लोगों ने मैच देखा
अपने ट्वीट में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने लिखा,
“ड्रीम 11 आईपीएल ने नया रिकॉर्ड सेट किया. बार्क के अनुसार, 20 करोड़ लोगों ने मैच देखा. किसी भी देश में किसी भी स्पोर्ट्सलीग के लिए यह सबसे बड़ी ओपनिंग व्यूअरशिप रही. यह सभी स्टारस्पोर्टस इंडिया और डिजनी प्लस हॉटस्टार की व्यवूवरशिप है.”
देश के बाहर यूएई में खेला जा रहा है आईपीएल 2020
बता दें, कि आईपीएल 2020 यूएई में खेला जा रहा हैं और कोरोना वायरस के खतरें को देखते हुए आईपीएल 2020 में दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति भी नहीं है. अब तक इस लीग के 3 मैच हुए हैं और तीनों ही मैच काफी रोमांचक रहे हैं. दर्शक जमकर इस सीजन का लुफ्त उठा रहे हैं.
Opening match of #Dream11IPL sets a new record!
As per BARC, an unprecedented 20crore people tuned in to watch the match. Highest ever opening day viewership for any sporting league in any country- no league has ever opened as big as this. @IPL @SGanguly99 @UShanx @DisneyPlusHS
— Jay Shah (@JayShah) September 22, 2020
Total viewership on @StarSportsIndia and @DisneyPlusHS.@starindia @ThakurArunS @BCCI
— Jay Shah (@JayShah) September 22, 2020
Comments are closed.