बांग्लादेश के खिलाफ सीरिज के लिए श्रीलंका वनडे टीम में लम्बे समय से बाहर चल रही तिकड़ी की वापसी 1

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यों वाली टीम की घोषणा की है। जिसमें टीम की दिग्गज तिकड़ी को जगह मिली है। श्रीलंका चयन कमेटी ने कुसल परेरा, तिसारा परेरा और दनुस्का गुनाथिलका को टीम जगह दी है। इन तीनों खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज के लिए नहीं चुना गया था।  रांची में चोट के कारण मैदान से बाहर जाने के बाद भी आई विराट कोहली और उनके प्रशंसको के लिए बड़ी खबर

श्रीलंका के उम्दा विकेट कीपर बल्लेबाज एंजलो मैथ्यूज चोटिल होने से टीम नहीं हैं। उनकी गैर मौजूदगी में उपुल थरंगा को विकेट कीपरिंग के लिए टीम शामिल किया गया है। इनके साथ टीम में तेज गेंदबाजी के लिए सुरंगा लकमल, लहिरू कुमारा और विकुम संजय को लिया गया है। एक आश्चर्यजनक फैसला यह रहा कि टीम में सिर्फ एक ही स्पिन गेंदबाज को लिया गया है। स्पिन गेंदबाज लक्ष्मण संडकन को टीम में शामिल करते हुए इनके साथी स्पिन गेंदबाज अमीला अपोन्सो को टीम नहीें लिया गया।

Advertisment
Advertisment

दक्षिण अफ्रीका से करारी हार मिलने के बाद श्रीलंका ने छोटे प्रारूप के मैचों में वापसी तो की थी, लेकिन वनडे मैचों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। लिहाजा बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। इससे पहले टीम के ऑल राउंडर असेला गुररत्ने ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम को नई दिशा देने की कोशिश की थी। इसलिए वनडे टीम में उन्हें फिर से शामिल किया गया है।  पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की नाक में दम करने वाले लोकेश राहुल ने विराट और रहाणे के खराब बल्लेबाजी पर व्यक्त की प्रतिक्रिया

इस सीरीज में श्रीलंका को बांग्लादेश से ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। लेकिन बांग्लादेश टी-20 मैचों में लगातार अपना अच्छा प्रदर्शन करती रही है। इसलिए श्रीलंका को सतर्क रहने की जरूरत है और वनडे मैचों इसे कम नहीं आंका जा सकता है।

श्रीलंका की पन्द्रह सदस्यीय टीम कुछ इस तरह है –

उपुल थरंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेल, धनंजय डि सिल्वा, कुसल मेंडिस, एसेला गुररत्ने, दिनेश चंदिलाल, कुसल परेरा, दानुस्का गुनाथिलका, सुरंगा लकमली, लाहिरू कुमारा, विकुम संजय, थिसारा परेरा, सचित पाथरीना, सेकुगु प्रसन्ना, लक्ष्मण संदकन

Advertisment
Advertisment