आईपीएल खेलते हुए बेटे को टीवी पर देख आ गए मां-बाप की आखों में आंसू, पहले ही मैच में किया गजब का प्रदर्शन 1

भारत में क्रिकेट सिर्फ एक खेल ही नहीं है. यह एक भावनाओं से जुड़ा हुआ है. कई माता-पिता का सपना होता है कि उनका बेटा बड़ा होकर एक अच्छा क्रिकेटर बने. ऐसे ही एक मां-बाप का सपना आईपीएल के इस सीजन में अपने बेटे को खेलते हुए देख पूरा हुआ है. जब उन्होंने अपने बेटे को खेलते हुए टीवी पर देखा तो उनकी आंखों में ख़ुशी के आंसू आ गए.

यह बात रिंकू सिंह की है. रिंकू इस समय कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम से आईपीएल में पहली बार खेल रहे हैं. उन्हें पहले ही मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलना का मौका मिला था.

Advertisment
Advertisment

पहला मैच खेलने से पहले परिवार ने की थी खेलने की दुवा

आईपीएल खेलते हुए बेटे को टीवी पर देख आ गए मां-बाप की आखों में आंसू, पहले ही मैच में किया गजब का प्रदर्शन 2

आरसीबी और केकेआर के बीच मैच शुरु होने के पहले रिंकू के माता-पिता भाई-बहन और भाभी सभी टीवी के सामने बैठ गए थे. इस दौरान सभी रिंकू के खेलने की दुआ कर रहे थे. जब मैच शुरु हुआ तो कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने पहले फील्डिंग का फैसला लिया. मैदान पर केकेआर के सभी खिलाड़ी क्षेत्ररक्षण के लिए आए. जैसे ही रिंकू टीवी पर दिखाई दिए, परिजनों समेत पूरे शहर ने उनका जोरदार तालियों से स्वागत किया. बता दें रिंकू उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हैं.

रिंकू की फील्डिंग ने जीता समर्थकों का दिल

Advertisment
Advertisment

आईपीएल खेलते हुए बेटे को टीवी पर देख आ गए मां-बाप की आखों में आंसू, पहले ही मैच में किया गजब का प्रदर्शन 3

रिंकू ने अपने पहले ही मैच में शानदार फील्डिंग का नजारा पेश किया. उनकी इस फील्डिंग से एक्सपर्ट भी प्रभावित हुए. रिंकू ने बाउंड्री पर जैसे ही स्लाइड लगाकर चौका रोका तो समर्थकों में उर्जा दौड़ गई. और ऐसा लगा जैसा टीम ने कोई बड़ा फाइनल मैच जीत लिया हो. इसके बाद उन्होंने मिचेल जॉनसन की एक गेंद पर आरसीबी के एक बल्लेबाज का कैच भी लिया. रिंकू के लिए उनके शहरवासियों का जुनून देखने लायक था.

इसके बाद रिंकू केकेआर की बल्लेबाजी के लिए छठवें नंबर पर आए. इस दौरान वह ज्यादा बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए थे, लेकिन 6 रनों की छोटी सी पारी में चौका लगाकर उन्होंने अपने तेवर दिखा दिए थे.

इस मैच के बाद उन्हें एक मैच में और खेलने का मिला है. उम्मीद है आगे आने वाले मैचों में वह कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे.