शादी के बाद कैसा रहा है सचिन से लेकर रोहित शर्मा तक का करियर..आंकड़े हैं बेहद दिलचस्प 1

पिछले दो सालों में भारतीय टीम के कई खिलाड़ी शादी के बंधन में बंध गये. अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, उमेश यादव, हरभजन सिंह सहित कई खिलाड़ी घोड़ी चढ़े, तो हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली भी लड़के से शादीशुदा आदमी हो गये. विराट की शादी अभी भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

विराट का शादी से पहले करियर बहुत ही शानदार रहा है. ऐसे में वह शादी के बाद कैसा प्रदर्शन करते हैं यह वक्त ही तय करेगा. लेकिन आज हम भारत के कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तुलना उनकी शादी से पहले और बाद के प्रदर्शन की तुलना कर रहे हैं. ये आंकड़े बेहद दिलचस्प हैं.

Advertisment
Advertisment

1. सचिन तेंदुलकर-

शादी के बाद कैसा रहा है सचिन से लेकर रोहित शर्मा तक का करियर..आंकड़े हैं बेहद दिलचस्प 2

भारतीय टीम के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. विजडन ने उन्हें 2003 में टेस्ट का डॉन ब्रेडमैन के बाद दूसरा सर्वाकालिक महान खिलाड़ी बनाया. जबकि विवियन रिचर्ड के बाद दुनिया के दूसरे एकदिवसीय खिलाड़ी की उपाधि दी. सचिन ने 24 मई 1995 को अंजलि से शादी की. सचिन ने उन्हें मुश्किल समय का सबसे बड़ा साथी बताया. आइये जानते हैं कैसा प्रदर्शन रहा सचिन का शादी के पहले और शादी के बाद.

नोट- सफ़ेद रंग में टेस्ट क्रिकेट के आंकड़े हैं जबकि नीले रंग में एकदिवसीय मैचों के आंकड़े है.

Advertisment
Advertisment

शादी के बाद कैसा रहा है सचिन से लेकर रोहित शर्मा तक का करियर..आंकड़े हैं बेहद दिलचस्प 3

2. सौरव गांगुली-

शादी के बाद कैसा रहा है सचिन से लेकर रोहित शर्मा तक का करियर..आंकड़े हैं बेहद दिलचस्प 4

भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तानों में गिने जाने वाले सौरव गांगुली ने टीम को वास्तविक ऊंचाई प्रदान की. उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने 2005 में विश्वकप फाइनल तक का सफ़र किया. सौरव गांगुली ने अपनी बल्लेबाजी से भी खूब प्रभावित किया. ख़ास तौर पर वह लम्बे छक्के लगाने के लिए प्रसिद्द रहे.

सौरव गांगुली ने फ़रवरी 1997 को डोना गांगुली से शादी की. इन दोनों की फैमिली शादी से पहले तक आपस में सबसे बड़ी शत्रु थीं, लेकिन इन दोनों ने न केवल दोनों परिवारों को मिलवाया बल्कि बड़ी धूम धाम से शादी भी की.

सौरव गांगुली का शादी के बाद और पहले ऐसा रहा है प्रदर्शन-

शादी के बाद कैसा रहा है सचिन से लेकर रोहित शर्मा तक का करियर..आंकड़े हैं बेहद दिलचस्प 5

3. राहुल द्रविड़-

शादी के बाद कैसा रहा है सचिन से लेकर रोहित शर्मा तक का करियर..आंकड़े हैं बेहद दिलचस्प 6

 

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को क्रिकेट में ‘द वाल’ की संज्ञा दी गयी. उन्होंने भारत की कई हारों को अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से टाला. द्रविड़ की शादी 4 मई 2003 को विजेता पेंढारकर से हुई. द्रविड़ की भी लव मैरिज शादी थी.

शादी के बाद कैसा रहा है सचिन से लेकर रोहित शर्मा तक का करियर..आंकड़े हैं बेहद दिलचस्प 7

4. महेंद्र सिंह धोनी-

शादी के बाद कैसा रहा है सचिन से लेकर रोहित शर्मा तक का करियर..आंकड़े हैं बेहद दिलचस्प 8

ट्रेन के टीटी से भारत के सबसे पसंदीदा खिलाड़ी और भारत के सबसे सफल कप्तान बनने की धोनी की कहानी काफी लोगों के लिए प्रेरणा का काम करती है. जबकि धोनी की शादी भी कम दिलचस्प नही है. धोनी और साक्षी एक दूसरे को बचपन से जाते थे. लेकिन बचपन में साक्षी का परिवार देहरादून में रहने लगा. इसके बाद धोनी एक होटल में साक्षी से मिले और फिर प्रेम कहानी शुरू हुई.

शादी के बाद कैसा रहा है सचिन से लेकर रोहित शर्मा तक का करियर..आंकड़े हैं बेहद दिलचस्प 9

5. रोहित शर्मा-

शादी के बाद कैसा रहा है सचिन से लेकर रोहित शर्मा तक का करियर..आंकड़े हैं बेहद दिलचस्प 10

 

रोहित शर्मा की प्रतिभा 2007 के विश्वकप में ही पहचान ली गयी थी, जब उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ आखिर गेंद पर छक्का लगाकर अपना पहला 50 लगाया था. इसके बाद तो उन्होंने क्रिकेट में कई कीर्तिमान लिख दिए हैं. खास तौर पर तीन दोहरे शतक लगा कर दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गये हैं.

शादी के बाद कैसा रहा है सचिन से लेकर रोहित शर्मा तक का करियर..आंकड़े हैं बेहद दिलचस्प 11

 

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...