बिग बैश लीग : एकतरफा मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी थंडर्स को दी मात 1

बिग बैश में रविवार को दो मुकाबले हुए पहला मुकाबला जो स्टार्स और रेनेगेड्स के बीच खेला गया और इस मैच में स्टार्स ने आखिरी ओवर में जीत दर्ज की.

इस मैच के बाद ऑस्ट्रेलिया के पर्थ मैदान पर सिडनी थंडर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच में मैच हुआ. सिडनी थंडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और उसके फैसले को पर्थ स्कॉर्चर्स ने गलत साबित करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 177 रन बनाये और थंडर्स के गेंदबाजों की खूब धुनाई की.

Advertisment
Advertisment

पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए शान मार्श और माइकल क्लिंगर ने पारी की शुरुआत की और उनकी शुरुआत काफी खराब रही. मार्श केवल 4 रन बनाकर चलते बने, लेकिन पर्थ स्कॉर्चर्स पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और क्लिंगर ने इयान बेल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. बेल 45 रन बनाकर क्रिस ग्रीन का शिकार हुए.

यह भी पढ़े : बिग बैश लीग : एडिलेड स्ट्राइकर्स ने एक तरफा मुकाबलें में सिडनी सिक्सर्स को हराया

अंतिम समय में मिचेल मार्श ने 44 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए टीम को 177 के मजबूत स्कोर तक पहुँचाया.

जवाब में सिडनी थंडर्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने विकेट जल्दी गवांये और जिसके चलते उसे हार का सामना करना पड़ा.

Advertisment
Advertisment

सिडनी थंडर्स की शुरुआत काफी खराब रही और उसके सलामी बल्लेबाज रेयान गिब्सन और कर्टिस पैटरसन जल्दी चलते बने.

यह भी पढ़े : बिग बैश लीग को लगा बड़ा झटका, ब्रावो पूरे टूर्नामेंट से बाहर

गिब्सन ने 3 और पैटरसन ने 11 रन बनाये. इन दोनों के आउट होने बाद भी यह सिलसिला यहीं नहीं रुका और विकेट गिरने का सिलसिला लगातार चलता रहा. इनके बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे खुद कप्तान और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व आल राउंडर शेन वाटसन ने भी अपनी टीम को निराश किया और मात्र 3 रन के निजी स्कोर पर चलते बने.

सिडनी थंडर्स के लिए आगे इंग्लिश टीम के सीमित ओवेरों के कप्तान इयान मोर्गन भी कुछ खास नहीं कर पाए और उनको 8 रन पर ही विली ने चलता किया. उनके जाने के बाद पूरी टीम बिखर गयी और पर्थ स्कॉर्चर्स ने यह मैच 50 रनों से जीतकर अपने नाम किया. पैट कमिंस ने अकेले संघर्ष करते हुए 39 रन बनाये, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं  दिला सके.

संछिप्त स्कोरकार्ड :

पर्थ स्कॉर्चर्स  : 177-4 (इयान बेल 45, क्रिस ग्रीन 1/21) 

सिडनी थंडर्स : 127-8 (पैट कमिंस 39 , डेविड विली 2/21 )

नतीजा : पर्थ स्कॉर्चर्स ने 50 रनों से जीत दर्ज की