विवादो के बीच लाहौर में पीएसएल का फाइनल हुआ संपन्न, पेशावर जाल्मी ने मारी बाजी 1

तमाम अटकलों विवादो और रोकटोक के बीच पाकिस्तान सुपर लीग का फाइनल लाहौर में सम्पन्न हुआ। रविवार को लाहौर के गद्दाफी स्टोेडियम खेले गए फाइनल मैच में पेशावर जाल्मी ने क्वेटा ग्लेडियटर्स को 58 रनों से हराकर पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे सीजन को जीत लिया है।

पाकिस्तान सुपर लीग के शुरूआती सभी मुकाबले दुबई में हुए और पीसीबी ने इस सीजन के फाइनल को लाहौर में कराने की फैसला किया। इसके बाद अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखकर कई विदेशी खिलाड़ियों ने फाइनल से अपना नाम वापस ले लिया। लेकिन इसके बाद भी कुछ विदेशी खिलाड़ियों ने फाइनल मैच के लिए पाकिस्तान में खेलने से इनकार नहीं किया। इन सब घटनाओं के बीच शांति के साथ फाइनल मैच पूरा हो गया।पीएसएल के फाइनल से भले ही इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने अपना नाम वापस ले लिया लेकिन ये कैरेबियाई बनेंगे खतरों के खिलाड़ी

Advertisment
Advertisment

9 साल बाद पाकिस्तान में किसी बड़े मैच में दर्शको का उत्साह देखते ही बन रहा था। पीएसएल के दूसरे सीजन के फाइनल मैच में सरफराज एहमद की कप्तानी वाली  क्वेटा ग्लेडियटर्स ने टॉस जीतकर डैरेन सैमी की टीम पेशावर जाल्मी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

पेशावर जाल्मी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कामरान अकमल और डेविड मलान ने टीम को शानदार शुरूआत दी और पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में ही 42 रन की तेज शुरूआत दी। टीम के 42 रन के स्कोर पर मलान 17 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद पेशावर की टीम को अकमल और तीसरे नंबर पर खेलने आए सैमुयल्स ने 82 से स्कोर तक पहुचा दिया और पेशावर एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा था। लेकिन इसके बाद रैयान इमरित और मोहम्मद नवाज की कसी हुई गेंदबाजी से पेशावर बैकफुट पर आ गया और अपने 6 विकेट 112 रन के योग पर गंवा दिए।पीएसएल में हुई फिक्सिंग की वजह से आईपीएल के लिए सतर्क है बीसीसीआई की एंटी करप्सन यूनिट 

इसके बाद अंतिम ओवरो में कप्तान सैमी की 11 गेंदो पर 28 रन की मदद से अपने 20 ओवरो में पेशावर 148 रन बनाने में कामयाब रहा। कामरान अकमल ने सबसे ज्यादा 40 रनों का योगदान दिया।

फाइनल मैच जीतने के लिए पेशावर जाल्मी से मिले 149 रन के जवाब में क्वेटा की बल्लेबाजी के लिए उतरा। लेकिन क्वेटा की टीम पेशावर की शानदार गेंदबाजी के सामने बुरी तरह लड़खड़ा गई और 37 के स्कोर तक आधी टीम पैवेलियन जा चुकी थी। और उसके बाद टीम गिरते-पड़ते 90 रन पर ढेर हो गई। और इसी के साथ पेशावर जाल्मी ने मैच को 58 रनों से जीतकर पीसीएल के दूसरे सीजन पर कब्जा जमाया। पेशावर की ओर से अफगनिस्तान के मोहम्मद असगर ने अपने 4 ओवरो में महज 16 रन देकर 3 विकेट झटके।लाहौर फाइनल पाकिस्तान में क्रिकेट को पुनर्जीवित करने में मदद करेगा: सरफ़राज़ अहमद

Advertisment
Advertisment

पेशावर के कप्तान डैरेन सैमी मैन ऑफ द मैच और पेसावर के ही कामरान अकमल को मैन ऑफ द सीरीज के रूप मे नवाजा गया।